ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर पीपीवी में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भले ही रोमन रेंस के खिलाफ एंबुलेंस मैच को जीता, लेकिन वो रोमन रेंस के कहर से नहीं बच पाया। रोमन रेंस ने शो में कुछ ऐसा किया, जिसे फैंस और खुद ब्रॉन लंबे समय तक याद रखेंगे। रोमन रेंस को स्ट्रोमैन ने एंबुलेंस मैच में बंद कर दिया और इस तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मैच को अपने नाम किया। तभी रोमन रेंस ने एंबुलेंस का गेट खोला और स्ट्रोमैन की स्पीयर दे दिया। उन्होंने स्ट्रोमैन को उठाकर एंबुलेंस में पटक दिया। गुस्से से तिलमिलाए रोमन ने एंबुलेंस के ड्राइवर को बाहर निकाला और खुद एंबुलेंस चलाने लगे। द बिग डॉग ने पार्किंग एरिया में जाकर एंबुलेंस रोकी और पहले से खड़ी ट्रॉली पर एंबुलेंस को बैक करते हुए टकरा दिया। टक्कर की वजह से एंबुलेंस का पिछला हिस्सा तहस नहस हो गया और ब्रॉन स्ट्रोमैन अंदर ही फंसे हुए थे। There’s a petition to have Roman Reigns arrested for attempted murder https://t.co/UhgjZjBmhC — Jack Jorgensen (@JackJorgensen14) July 10, 2017 इस घटना के बाद एक फैन ने Change.org वेबसाइट पर जाकर रोमन रेंस की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक पैटिशन (याचिका) डाल दी। फैन ने लिखा कि रोमन रेंस ने जो कुछ भी ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ किया, उसके बाद उन्होंने गिरफ्तार कर लेना चाहिए।