WWE SmackDown के ऑफ-एयर होने से पहले फैन फेवरेट स्टार ने मचाया बवाल, 2 Superstars के ऊपर अटैक करके सबको किया खुश

la knight smackdown wwe
एलए नाइट ने SmackDown के खत्म होने से पहले शानदार प्रोमो कट किया

SmackDown: WWE SmackDown में इस हफ्ते द ओसी (The OC) मेंबर एजे स्टाइल्स (AJ Styles) एक्शन में नज़र आए, जहां उन्होंने सिंगल्स मैच में कैरियन क्रॉस (Karrion Kross) को मात दी। इस दौरान मीचीन (Michin) भी उनके साथ रहीं। वहीं अब खबर आ रही है कि इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में बैकस्टेज स्टाइल्स के साथी और पूर्व रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियंस ल्यूक गैलोज़ (Luke Gallows) और कार्ल एंडरसन (Karl Anderson) भी मौजूद रहे।

शो में मौजूद रहने के बावजूद उन्हें कोई ऑन-स्क्रीन सैगमेंट नहीं मिल पाया। दूसरी ओर SmackDown के ऑफ-एयर होने से पूर्व एक डार्क सैगमेंट में एलए नाइट ने Hit Row को कन्फ्रंट किया। उन्होंने टॉप डोला और अशांटे अडोनिस पर अटैक करने के बाद प्रोमो भी कट किया, जिसे फैंस भी खूब इंजॉय करते नज़र आए।

Fightful Select ने रिपोर्ट करते हुए कहा कि गैलोज़ और एंडरसन उन चुनिंदा रेसलर्स में शामिल रहे, जिन्हें बैकस्टेज मौजूद रहने के बावजूद शो के लिए बुक नहीं किया गया था। आपको बता दें कि WWE ने एलए नाइट के सैगमेंट को ट्विटर के जरिए फैंस तक भी पहुंचाया है।

WWE दिग्गज Kevin Nash ने LA Knight पर The Rock की नकल करने का आरोप लगाया

एलए नाइट की तुलना अक्सर द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से की जाती है क्योंकि उनकी चाल-ढाल और उनके बात करने का तरीका इन दिग्गज रेसलर्स से मेल खाता है। उन्होंने इस बात का कई इंटरव्यूज़ में भी जिक्र किया है।

अब The Kliq पॉडकास्ट पर दिग्गज रेसलर केविन नैश ने एलए नाइट पर द रॉक की नकल करने का आरोप लगाते हुए कहा:

"क्या मैं ऐसा अकेला व्यक्ति हूं जिसे ऐसा लग रहा है जैसे एलए नाइट ने द रॉक की नकल करते हुए प्रोमो कट किया था। मुझे इसमे कुछ खास नज़र नहीं आता। क्या सबको भूलने की बीमारी हो गई है। नाइट यहां कोई ऑरिजिनल चीज़ नहीं कर रहे हैं।"

इन दिनों एलए नाइट को फैंस से बहुत जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है, इसलिए काफी लोग केविन नैश के बयान से नाराज़ दिखाई दिए। नाइट को क्राउड लगातार चीयर कर रहा है और ऐसा लगता है जैसे उनका भविष्य में बड़ा सुपरस्टार बनना तय है, लेकिन इसके लिए WWE को उन्हें अच्छे ढंग से बुक करना होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now