WWE पेबैक पर नेविल और ऑस्टिन एरीज के बीच मैच हुआ। इस मैच में नेविल की एंट्रेस का वीडियो एक फैन ने शेयर किया है। यह वाकई एक हैरान कर देने वाला पल था। आपको बता दें कि जब नेविल रिंग में एंट्री करने के लिए आ रहे थे, तब WWE क्रू बीच रिंग मौजूद था और रिंग में क्रूजरवेट डिवीजन के मैच के लिए बदलाव कर रहा था, जिसके परिणामस्वरुप नेविल को इंतजार करना पड़ा। This is hilarious:https://t.co/e2lDzMeoQT — Jon Fuentes (@JonFuentesMMA) May 1, 2017 आपको बता दें कि 2016 में लगी चोट के बाद नेविल ने वापसी की और उन्हें क्रूजरवेट डिवीजन का हिस्सा बना दिया गया। इसके बाद नेविल ने रैसलमेनिया 33 पर रैसलमेनिया रिंग में डैब्यू किया। नविल ने रैसलमेनिया 33 पर डैब्यू करते हुए ऑस्टिन एरीज को हराया। एरीज के फैटल-फोर-वे मैच जीतने के बाद पेबैक पर उन्हें नेविल के खिलाफ रीमैच मिला। जब क्रूज़वेट मैच होता है तब रिंग और कैनवास को बदलने की जरुरत होती है, और WWE क्रू हफ्ते दर हफ्ते इसे बड़े ही शानदार तरीके से करता आया है। हालांकि नेविल और एरीज के मैच के लिए उन्हें जैरिको और ओवंस के मैच के बाद कम समय मिला। WWE नेटवर्क पर टीवी के दर्शकों के लिए पर एक छोटा सा कमर्शियल ऐड देखने को मिला और इसके तुरंत बाद एरीज की एंट्री हुई। दूसरी तरफ नेविल की एंट्री के दौरान देखा गया कि WWE क्रू रिंग में अभी भी काम कर रहा है। इस मैच को नेविल ने ऑस्टिन एरीज को हराकर खत्म किया, और इसके साथ ही उन्होंने क्रूज़वेट टाइटल अपने पास बरकरार रखा। ऑस्टिन और एरीज के बीच फिउड लगातार देखने को मिल रही है, हालांकि इसमें टीजे पार्किंस को शामिल करके और दिलचस्प बनाया जा सकता है।