इस बार की रॉ वैसे कई मायनों में बेहतरीन रही, लेकिन अगर बात वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन सैथ रोलिन्स की करी जाए, तो निश्चित ही सैथ इस बार के मेन इवैंट को भूलना चाहेंगे। अपनी पहली लड़ाई में सैथ इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन रायबैक से हार गए, और अंत में स्टिंग ने उनकी मूर्ति का वो हाल किया, जिससे सैथ शायद ही कभी उभर पाएंगे। लेकिन इन दोनों घटनाओं के बीच सैथ का एक और मैच हुआ, और ये था एक टैग टीम मैच। इस मैच में सैथ के पार्टनर द न्यू डे थे। सबसे पहले रिंग में जॉन सीना के साथ प्राइम टाइम प्लेयर्स आए। इसके बाद द न्यू डे रिंग में आए। अंत में सैथ रोलिन्स एंट्री कर रहे थे की तभी रैम्प पर आते हुए एक फैन रेलिंग से कूदकर सैथ के साथ चलने लगा। सैथ ने भी ज़्यादा रिएक्ट नहीं किया, और वो उसके साथ ही चलने लगे। लेकिन रिंग में खड़े जॉन सीना ने अपने पार्टनर्स को संभाला और उनकी बॉडी लैंग्वेज से लग रहा था की वो काफी डिफ़ेंसिव हो गए थे। पर दूसरी तरफ सैथ आराम से रिंग में आए, और फिर उस फैन को सिक्योरिटी गार्ड रिंग से दूर ले गए। अभी कुछ दिनों पहले भी एक फैन डीन एम्ब्रोज़ के काफी करीब पहुँच गया था, और कई लोगों ने ये भी कहा था की उस फैन के पास एक धारदार हथियार था। वैसे तो लोग इन घटनाओं से काफी मज़े लेते हैं, लेकिन अंत में या बैकस्टेज इन फैंस के साथ क्या होता है ये तो वो फैन्स या WWE ही जनता है। ये है वो वीडियो: