मनी इन द बैंक पीपीवी स्मैकडाउन की जनरल मैनेजर के लिए बिल्कुल भी यादगार नहीं रहा। पहले तो स्मैकडाउन का कोई भी सुपरस्टार लैडर मैच जीतने में नाकाम रहा, उसके बाद शो के दौरान एक फैन ने उनके वजन को लेकर कमेंट पास किया। PWInsider की रिपोर्ट के अनुसार पेज ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में इस बात का जिक्र किया कि एक फैन ने मनी इन द बैंक के बाद उनके वजन को लेकर कमेंट किया। पेज WWE की सबसे शानदार विमेंस रैसलर्स में से एक थीं, लेकिन चोट के कारण उन्हें काफी जल्दी रैसलिंग से रिटायरमेंट लेनी पड़ी। हालांकि अभी भी पेज एक रैसलिंग फैन हैं और वो स्मैकडाउन लाइव की जनरल मैनजर भी हैं। वो मनी इन द बैंक पीपीवी के दौरान रॉ के जनरल मैनेजर कर्ट एंगल के साथ बैकस्टेज सैगमेंट के समय भी मौजूद थीं। इसके अलावा उन्होंने रॉ के कॉन्स्टेबल बैरन कॉ़र्बिन के ऊपर भी निशाना साधा था। पेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, "यह उस फैन के लिए, जिन्होंने मेरी कार के पास आकर मुझे अपना वजन कम करने की सलाह दी थी। मैं बस यह ही कहूंगीं कि मुझे इससे प्रेरणा मिलती है और मेरे जो मन में आएगा, मैं वो खाऊंगी।" PWInsider ने इस बात की पुष्टि भी कि इस पूरी खबर को एक फैन ने कंफर्म भी किया, जो उस वक्त वहां मौजूद था। वेबसाइट के मुताबिक पेज अपनी कार से अपने फैंस के साथ बातचीत कर रही थीं, उसी वक्त एक फैन ने उनके ऊपर कमेंट पास किया। उस वक्त वहां के क्राउड ने उस फैन को पकड़ लिया, लेकिन पेज वहां से चली गईं। हालांकि पेज ने अपने सोशल अकाउंट से जरूर उस फैन के लिए एक संदेश दिया। पेज ने जरूर इसके ऊपर ज्यादा ध्यान नहीं दिया और वो इस इंसिडेंट को भुला चुकी हैं। पेज इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नजर आएंगीं।