WWE का लाइव इवेंट इस बार पोर्टलैंड में हुआ। लेकिन यहां से एक दुख भरी खबर सामने आई है। WNW की रिपोर्ट के अनुसार लाइव इवेंट शो के दौरान एक फैन की अचानक मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार एक फैन जो कि कार्नर साइड में बैठा हुआ था। जब इस इवेंट का दूसरा मैच चल रहा था, तब वह अपनी सीट से नीचे फ्लोर में गिर गया। वहां मौजूद गार्ड्स ने एरीना को क्लीयर किया और उस फैन के बारे में जानकारी ली। हालांकि ऩीचे गिरने के बाद तक करीब 20 मिनट तक उसे बचाने का प्रयास किया गया था। जब वो फैन नीचे गिरा तो कुछ आसपास ढूंढ भी रहा था। वहां मौजूद फैंस का कहना है कि वो ड्रग्स का आदि था। और वो वहां पर ड्रग्स ही ढूंढ रहा था।
Edited by Staff Editor