रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मंडे नाइट रॉ हो रही था तभी उस समय प्यूबेलो , कॉलोराडो में WWE चैंपियनशिप को चुराने की कोशिश की जा रही थी। ये पहला मैच नहीं जब फैन कुछ चुराने की कोशिश कर रहा है, पिछले हफ्ते भी कुछ इस तरह का वाक्य सामने आया था। उस दौरान NXT का लाइव इवेंट ,फ्लोरिडा में हो रहा था जहां 6 मैन टैग टीम चल रहा था। उस वक्त भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला लेकिन कैली ओ रेली ने राउंड किक मारकर चोर को ढेर किया था। वहीं इस बार फैन ने लाइव इवेंट के दौरान टाइमकिपर के वहां से बेल्ट को चुराने का प्रयास किया था, उस वक्त लाइव इवेंट में जिंदर महल और शिंस्के नाकामुरा का मैच हो रहा था। हालांकि तुरंत सुरक्षाकर्मी ने देख लिया और उसे हिरासत में लिया। Ringside News की रिपोर्ट के मुताबिक ये फैन रिंग के अंदर घुसने की कोशिश में था, हालांकि अभी इस प्रकार की कोई वीडियो सामने नहीं आई है। अब जिस फैन को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है उसपर किस तरह का चार्ज लेगेगा इसका खुलासा नहीं हुआ है। खैर, WWE चैंपियनशिप को चोरी होने से बचा लिया गया है। अब इस टाइटल को हैल इन ए सैल में जिंदर महल शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड करने वाले है। ये पीपीवी स्मैकडाउन का एक्सक्लूसिव पीपीवी होने वाला है। वहीं इस शो में सबसे ज्यादा निगाहें शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच होने वाले मेन इवेंट पर होंगी।