WWE हैल इन ए सैल के मेन इवेंट मैच का जिस तरह से अंत हुआ, वो फैंस की समझ से परे था। ब्रॉक लैसनर ने समरस्लैम के बाद वापसी करते हुए रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन को F5 मारा और उसके बाद वहां से चले गए। रोमन और स्ट्रोमैन का टाइटल मैच ड्रॉ रहा। मैच ड्रा होने के बाद पूरे एरीना में this is bulls**t के चैंट्स गूंजने लगे। फैंस एक सुर पर इस चैंट को बोले जा रहे थे क्योंकि किसी को समझ ही नहीं आया कि आखिर ब्रॉक लैसनर को लाने के पीछे की वजह क्या थी। आप नीचे दी गई वीडियो में देख सकते हैं कि शो खत्म होने के बाद फैंस का कैसा रिएक्शन रहा।
एक बार को मैच के दौरान ड्र मैकइंटायर, डॉल्फ जिगलर, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़ के बीच हुई हाथापाई की बात समझ भी आती है, क्योंकि लंबे समय से इनकी दुश्मनी चल रही है और WWE सुपर शो डाउन में द शील्ड vs स्ट्रोमैन, जिगलर और मैकइंटायर के बीच 6 मैन टैग टीम मैच देखने को मिलेगा। मैच के आखिरी पलों में ब्रॉक लैसनर का म्यूजिक बजा और हर कोई हैरान रह गया। लोवर और टी-शर्ट पहनकर लैसनर अपने एडवोकेट पॉल हेमन के साथ रिंग की तरफ बढ़े। लैसनर ने गुस्से में 1 लात मारकर सैल का दरवाजा तोड़ दिया। उसके बाद पॉल हेमन ने रैफरी मिक फोली की आंखों में स्प्रे डाल दिया। रिंग में जाते ही लैसनर ने रोमन और स्ट्रोमैन को टूटी हुई टेबल से मारा। फिर उन्होंने सबसे पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन को F5 मारा और उसके बदा रोमन को उठाकर स्ट्रोमैन के ऊपर F5 मारा। लैसनर क्यों वापिस आए, लोग अभी यही सोचने में लगे हैं। लैसनर की वापसी को लेकर आपकी क्या राय है ?