मिस्टर रैसलमेनिया के नाम से मशहूर शॉन माइकल्स रैसलिंग स्टाइल के अलावा अपनी लुक्स के लिए भी फैंस के चहेते हुए करते थे। माइकल्स को देखकर ना जाने कितने युवाओं ने रैसलिंग में अपने करियर की शुरुआत की होगी। 1984 में शॉन माइकल्स ने रैसलिंग बिजनेस में कदम रखा था और तब से ही मिस्टर रैसलमेनिया ने अपने बाल नहीं कटवाए थे। लेकिन अब उन्होंने अपने लंबे बालों को छोटा करवा लिया है।
इस बात में शायद ही किसी को शक होगा कि माइकल्स WWE और प्रो रैसलिंग इतिहास के सबसे महान रैसलरों में से एक रहे हैं। रैसलमेनिया पर अपने शानदार काम की वजह से ही उन्हें मिस्टर रैसलमेनिया के नाम से जाना जाता है। हार्ट ब्रेक किड WWE की सबसे फेमस टीमों में से एक DX का भी हिस्सा रहे हैं। शॉन माइकल्स द्वारा अपने लंबे बालों को छोटा कराने की बात नागवार गुजरी। फैंस ने इस बात को लेकर अपनी निराशा भी जाहिर की। आप नीचे दिए गए ट्वीट्स में फैंस का गुस्सा साफ देख सकते हैं।
(शॉन माइकल्स की चोटी ने अपनी हंसी गंवा दी है)
(शॉन माइकल्स ने अपने बाल क्यों कटवा लिए)
(माइकल्स ने बाल कटवाकर मुझे दुविधा में डाल दिया है)
(माइक्लस ने अपने बाल कटवा लिए। अब मेरा बचपन खत्म हो गया है)