WWE लैजेंड द रॉक के लिए स्टोरीलाइन कभी कभी देखने को मिलती है , रैसलमेनिया 29 में सीना और द रॉक का चैंपियनशिप मैच हुआ था लेकिन रॉक को हार का सामना करना पड़ा। वहीं अब फैंस को उम्मीद है कि वो अपने सुपरस्टार द रॉक को एक बार फिर से रिंग में देख सके। अगर द रॉक वापसी करते है तो कौन होगा उनके खिलाफ, इस सवाला का जवाब फैंस से पूछा गया जिसका रिजल्ट्स शानदार रहा। द रॉक ने WWF में डेब्यू साल 1997 में रॉकी माविया के साथ किया था, लेकिन वक्त रहते हुए उन्होंने काफी नाम कमया और अपना नाम द रॉक कर लिया। अपने करियर में द रॉ को फैंस जबरदस्त सपोर्ट मिला उन्हें रिंग के साथ-साथ बाहर भी पसंद किया गया , WWE में एक वक्त ऐसा था कि द रॉक के लिए फैंस पागल हो गए थे। 8 बार के वर्ल्ड चैंपियन का एक नाम रखा गया जिसमें उन्हें द पीपल चैंपियन कहा गया । फैंस से द रॉक के मैच के लिए पोल किया गया जिसकी जानकारी WWE बेवसाइट पर दी गई है। रॉक के लिए विरोधी कुछ इस तरह है जिसमें स्टाइल्स, लैसनर, रोमन रेंस, द अंडरटेकर, ट्रिपल एच, रैंडी ऑर्टन और गोल्डबर्ग, डीन एम्ब्रोज और ब्रे वायट जैसे सुपरस्टार शामिल है। इस पोल के रिजल्ट्स इस प्रकार है- 1- एजे स्टाइल्स -25 % 2-द अडंरटेकर-13 % 3-गोल्डबर्ग, रोमन रेंस और ट्रिपल एच- 12% 4- ब्रॉक लैसनर-10% 5-जॉन सीना-4% 6-डीन एम्बोज और ब्रे वायट-2% एजे स्टाइल्स का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है, फिलहाल स्टाइल्स का फिउड शेम मैकमैहन के खिलाफ चल रहा है , और अगर शेन की जगह ग्रैंड स्टेज पर द रॉक लड़ते है तो फैंस को उससे अच्छा मैच देखने को नहीं मिलेगा। द रॉक का अंदाज हमेशा से ही निराला रहा है, साथ ही अगर इन दो सुपरस्टार्स का मैच अगर रैसलमेनिया में होता है तो सच में एक अदभुत नजारा होगा।