हाल में सोशल मीडिया में जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच हुए बातचीत के बाद इंटरनेट पर काफी गर्म माहौल बन गया और दोनों सुपरस्टार्स के फैन इन दोनों के बीच मैच की मांग करने लगे। जॉन सीना WWE मेन रोस्टर में रैसलमेनिया 33 के बाद से ही नज़र नहीं आए हैं और इस समय वो अपनी मूवी में व्यस्त है। तो वहीं दूसरी तरफ रोमन रेंस अभी भी मेन रोस्टर का मुख्य हिस्सा है और इस समय वो WWE रोस्टर के साथ यूरोपियन टूर पर गए हुए हैं। रोमन रेंस ने ट्विटर पर सीना के वेट लिफ्टिंग प्रोसेस की सराहना की, जिसके जवाब में सीना ने रेंस को शुक्रिया कहा। इसके अलावा रेंस ने भी यह कहा कि वो जल्द ही बाकी WWE रोस्टर के साथ जुड़ जाएँ।
WWE यूनिवर्स ने उसके बाद ट्विटर पर इन दोनों के बीच ड्रीम मैच की मांग करना शुरू कर दिया और ऐसा लग रहा है कि दोनों ही सुपरस्टार्स के फैंस इस मैच के लिए काफी उत्साहित है। पिछली रिपोर्ट के अनुसार सीना की मूवी की शूटिंग जून के बीच में खत्म हो जाएगी, लेकिन उनकी वापसी को जुलाई के महीने में दिखाया जा रहा है। बात रोमन रेंस की जाए, तो वो अबतक ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फिउड में थे, लेकिन अब उनके चोटिल होने के कारण रेंस मंडे नाइट रॉ में किस भूमिका में नज़र आएंगे यह बात अभी साफ नहीं है।