द हार्डी बॉयज और फिन बैलर का WWE.com द्वारा एक्सक्लूसिव इंटरव्यू लिया गया जिसमें उनसे रॉ में हुए 6 मैन टैग टीम मैच के बारे में बात की गई। इस दौरन अपनी भवनाओं को जाहीर करते हुए जैफ हार्डी ने बोला की स्टेपल सेंटर में उन्होंने आखिरी बार सीएम पंक के खिलाफ समरस्लैम 2009 में मैच लड़ा था जिसको अब लगभग 8 साल हो चुके है। इसके बाद इंटरनेट पर सीएम पंक पर कई संदेश आ रहे हैं। इस हफ्ते शेमस, सिजेरो और इलयास सैमसन का सामना द हार्डी बॉयज और फिन बैलर के खिलाफ 6 मैन टैग टीम मैच हुआ। इस मैच को हार्डी और बैलर ने जीत लिया। हालांकि ये मैच काफी बड़ा रहा लेकिन क्राउड ने बैलर-हार्डी को ही सपोर्ट किया।
इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में मैच के बाद फिन बैलर और हार्डी बॉयज ने बैकस्टेज इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने अपने विचार बताए। ये इंटरव्यू WWE.com पर अपलोड हो गया है जिसे फैंस यूट्यूब पर देख सकते हैं। इस इंटरव्यू में तीनों ने एक दूसरे के साथ काम करने से लेकर स्टेपल सेंटर में प्रदर्शन करने तक की बातों पर अपनी राय दी। फिन बैलर ने हार्डी बॉयज के साथ पहली बार रिंग में काम किया है जिसके लिए वो काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान जैफ हार्डी ने याद किया कि आखिरी बार इस जगह पर साल 2009 में उन्होंने समरस्लैम में सीएम पंक के खिलाफ मैच लड़ा था। उन्होंने बताया कि वो यकीनन एक इंटरनेट रैसलिंग कम्यूनिटी के काफी चर्चित रैसलर है। वहीं जैफ के इंटरव्यू के बाद काफी कमेंट इंटरनेट पर आए है।
खैर, सीएम पंक WWE में किसी लैजेंडरी से कम नहीं है हालांकि जैफ ने पंक की वापसी के लिए कुछ साफ नहीं किया है। आज भी फैंस मानते हैं कि WWE में पंक की वापसी हो जाएगी। देखा जाए तो जब सीएम पंक ने कंपनी को छोड़ा था तो अच्छे रिश्तों के साथ अलविदा नहीं कहा था ऐसे में पंक की वापसी पर हमेशा सवाल उठते ही रहेंगे।