सुपरस्टार शेक-अप के दौरान जब NXT की टैग टीम वॉर रेडर्स का नाम कंपनी ने वाइकिंग एक्सपीरियंस बताया तो फैंस ने उन्हें आड़े हाथों लिया। एक टैग टीम के तौर पर उनका प्रदर्शन अच्छा था और किसी को इस बात की उम्मीद नहीं थी कि वार रेडर्स कंपनी में शो बदलेंगे।
अभी रॉ को शुरू हुए एक घंटा हुआ था और कंपनी ने कुछ महत्वपूर्ण बदलाव कर दिए। इसकी वजह से आनेवाले हफ्तों में शो में क्या बदलाव देखने को मिलेंगे ये देखना होगा। वैसे ये पहली बार नहीं है जब किसी टैग टीम ने शोज़ बदले हैं क्योंकि इससे पहले डडली बॉयज़ ने भी शो बदले थे। यहां तक कि टीम के दोनों सदस्यों को अलग अलग शोज़ का हिस्सा बनाया गया था जो काफी हैरान कर देने वाला फैसला था।
इस समय टैग टीम डिवीज़न पर कंपनी का ध्यान ज़्यादा है, जिसकी वजह से नए चैंपियंस के साथ साथ इस बात की सुगबुगाहट भी है कि उसोस आकर रॉ की टैग टीम डिवीज़न का मान बढ़ाएंगे। इस समय तो हर टीम और रैसलर WWE में मूवमेंट के लिए एलिजिबल है, तो ये देखना होगा कि क्या कोई और टीम इस बदलाव का हिस्सा बनती है या फिर कंपनी सिर्फ इस एक बदलाव के बाद टैग टीम डिवीज़न में कोई ख़ास और बड़े बदलाव नहीं करेगी।
आइए वॉर रेडर्स का नाम बदलकर वाइकिंग एक्सपीरियंस करने पर फैन रिएक्शन दिखाते हैं:
(वॉर रेडर्स की म्यूज़िक बजी और माइकल कोल बोले वाइकिंग एक्सपीरिएंस। हर कोई हैरान।)
(क्या WWE नशे में हैं? द वाइकिंग एक्सपीरिएंस)
(ये है वो रिएक्शन जो आप वाइकिंग एक्सपीरियंस सुनने पर देते हैं)
(हम आम सहमति से वाइकिंग एक्सपीरियंस नाम को नापसंद करते हैं। )
(मेरा इशारा उसको जिसे लगा कि वाइकिंग एक्सपीरियंस एक अच्छा नाम होगा)
ये बात साबित करती है कि हर एक काम और नाम शायद ही फैंस को वो मनोरंजन दे जिसकी आप कल्पना करते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं