आज का रॉ काफी शानदार रहा। क्योंकि इसके मेन इवेंट में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस का जबरदस्त मुकाबला रहा। ऐसा मैच इन दोनों के बीच में शायद ही पहले हुआ होगा। दोनों सुपरस्टार ने रिंग में पूरा दमखम दिखाय़ा। खासतौर पर सैथ रॉलिंस शुरू से ही रोमन रेंस पर हावी रहे। लेकिन अंत में रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस को हरा दिया।
(रोमन रेंस तुम हील के तौर पर काम करो। तुम महान हो। लेकिन याद रखो अभी भी तुम कंपनी के बेबीफेस हो)
(इस शानदार मैच के लिए दोनों का धन्यवाद)
(रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की कैमिस्ट्री अच्छी रही)
(आज के मैच के बाद मैं सैथ रॉलिंस को हील के तौर पर देखना चाहता हूं)
(मैं हमेशा रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के जैसा मैच देखना चाहता हूं)
(मेन इवेंट का ये मैच शानदार रहा। अब सैथ और रोमन में भाईचारा नहीं रहा। वैल डन रोमन रेंस)
(अगर कोई ये कहे की सैथ रॉलिंस को लड़ना नहीं आता तो वो आज का मैच देख ले)