(आखिरी का सैगमेंट काफी जबरदस्त था।)
(रॉ में जो भी हुआ सही हुआ, नई स्टोरीलाइन का भी आगाज हो गया है। )
(हालांकि कर्ट एंगल ने कोई झूठ नहीं बोला लेकिन नौकरी बचाने के लिए ये सब बोला)
( रोमन के लिए ये अच्छा था)
(रोमन रेंस ने क्या जबरदस्त प्रोमो किया है)
(मुझे इलायस काफी पसंद है)
( बेली ने सही किया , अगल बेली हील बनती हैं तो काफी अच्छी होगा)
(मैं बेली के नए रुप के लिए इंतजार कर रहा हूं)
(रोंडा राउजी कतो मैंने काफी पसंद किया। )
( तो क्या रैसलमेनिया में ट्रिपल एच और कर्ट एंगल का मैच होगा?)
(मिज एक पूरी तरह से अच्छे हील है)
(ब्रे वायट ने मैट हार्डी को साफ शब्दों में संदेश दे दिया है)
Edited by Staff Editor