(रेफरी ने स्ट्रीट फाइट का अंत नी इंजरी के कारण कर दिया)
(फिन बैलर vs जेसन जॉर्डन और रॉलिंस और एम्ब्रोज vs हार्डी बॉयज, यह मैच मुझे रॉ में शानदार लगे)
(रिक फ्लेयर के लिए साशा बैंक्स ने शानदार तरीके से विश किया)
(हमें मिज और सीना की स्टोरी एक बार फिर नहीं देखनी)
(रॉ के अंत में एक शानदार टैग टीम मैच देखने को मिला)
(आज की रॉ में सबका प्रदर्शन शानदार रहा और यह एक बेहतरीन शो में से एक था)
(क्या अब सीना और रेंस टीम बनाकर रॉ टैग टीम टाइटल के लिए रॉलिंस और एम्ब्रोज को चैलेंज करेंगे)
Edited by Staff Editor