वीडियो: सैथ रॉलिन्स के ऑटोग्राफ साइनिंग के दौरान हुआ हंगामा, लोगों ने की चोरी

WWE पूरी दुनिया में कितनी फेमस इस बात का अंदाज़ा अरेना में बैठे लोगों से मिलता है। WWE पिछले 20 से ज़्यादा सालों से टीवी पर आ रही है, लेकिन फिर भी हर हफ्ते 3 टाइम से ज़्यादा अरेना हाउस फुल रहता है। इस शो की डिमांड इतनी ज़्यादा है की WWE इसे अमेरिका में ही पूरा नहीं कर पाता। लेकिन पिछले कुछ सालों से पूरी दुनिया में लोग WWE को अपने शहर में देखना चाहते हैं। इसी वजह से अब WWE अपने लाइव इवैंट को दुनिया के हर शहर में करवाने की तैयारी में रहती है। इसी कड़ी में अभी WWE लैटिन अमेरिकी कंट्री चिली में है। उन्होने कल वहाँ सेंटियागो में एक लाइव इवैंट किया, जहां कुछ बेहतरीन मैच हुए। इस इवैंट के बाद WWE के बड़े स्टार सैथ रॉलिन्स फैंस के लिए ऑटोग्राफ साइन कर रहे थे।

youtube-cover

लेकिन इसी समय भीड़ इतनी बढ़ गई की वहाँ हंगामा शुरू हो गया। लोगों की संख्या धीरे-धीरे सिक्योरिटी से ज़्यादा हो गई, और मामला गार्ड्स के हाथों से निकल गया। किसी तरह से गार्ड्स ने सैथ को बाहर निकाला, लेकिन लोगों ने वहाँ तोड़-फोड़ कर दी। उसके बाद वहाँ के लोगों के अनुसार लोगों ने बिना सिक्योरिटी के स्टोर में कई कीमती समान भी चोरी किए। कहा जा रहा है की इसके बाद लोकल पुलिस ने मामला संभाला और इसी वजह से उन्हे थोड़ा ताकत का इस्तेमाल भी करना पड़ा। इंटरनेट पर चल रही खबरों के अनुसार कुछ लोगों को थोड़ी चोटें आई हैं, लेकिन इसमें कुछ भी ज़्यादा गंभीर इंजरी नहीं है।