रैसलमेनिया के बाद हुए दूसरे मंडे नाइट रॉ पर ढेरों रैसलिंग फैंस की नजर थी। सुपरस्टार शेकअप की वजह से स्मैकडाउन के 11 सुपरस्टार्स रॉ में आए, जो अब रॉ का हिस्सा होंगे।
रॉ के ऑफ एयर होने के बाद समोआ जो ने आकर क्रिस जैरिको पर अटैक कर दिया। जैरिको को बचाने के लिए सैथ रॉलिंस बाहर निकलकर आए, जिसके बाद एक टैग टीम मैच देखने को मिला। जिसमें क्रिस जैरिको और सैथ रॉलिंस ने मिलकर केविन ओवंस और समोआ जो को मात दी। रॉलिंस ने जो को जम्पिंग नी मारकर पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की।
दरअसल रॉ के मेन इवेंट मैच में स्मैकडाउन से रॉ में आए इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डीन एम्ब्रोज़ का सामना यूएस चैंपियन केविन ओवंस के साथ चैंपियन Vs चैंपियन मैच में हुआ। मैच में डीन एम्ब्रोज़ की पकड़ देखने को मिली, डीन ने डर्टी डीड्स देकर केविन ओवंस को हराया। उसके बाद क्रिस जैरिको की चौंकाने वाली एंट्री हुई और उन्होंने आकर केविन ओवंस को कोडब्रेकर दिया। जिसके बाद ही डार्क मैच में समोआ जो ने जैरिको पर अटैक किया। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि रैसलमेनिया के बाद हो रहे पहले पीपीवी पेबैक में सैथ रॉलिंस और समोआ जो के बीच मैच हो सकता है। वहीं यूएस चैंपियन केविन ओवंस और क्रिस जैरिको के बीच रीमैच पहले से ही घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि केविन ओवंस अब रॉ का हिस्सा नहीं है, उन्हें स्मैकडाउन में ड्राफ्ट कर दिया गया। अब यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच रॉ और स्मैकडाउन के स्टार्स के बीच होगा। इसके अलावा रॉ में काफी सारे मैच देखने को मिले, जिसमें फिन बैलर भी एक्शन में नजर आए और उन्होंने जिंदर महल को मात दी। सिजेरो-शेमस ने हार्डीज़ के साथ टीम बनाकर कार्ल एंडरसन-ल्यूक गैलोज़ और द शाइनिंग स्टार्स को मात दी। Published 12 Apr 2017, 09:41 ISTThe #RAW Dark Match is Jericho and Rollins vs. Owens and Samoa Joe. Photos by @MaLc0Lm_XXX, @tehsmarty and @nick_fromNY pic.twitter.com/bT1YRcRuY4
— UnderhookDDT (@UnderhookDDT) April 11, 2017