WWE अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर तरह-तरह के पोल्स डालती रहती है। पोल के जरिए WWE फैंस से रॉ और स्मैकडाउन के अलावा बाकी स्टोरी से जुड़ी बातें पूछती है। WWE ने हाल ही में एक पोल डाला हुआ था, जिसमें फैंस से पूछा गया कि क्या आपको लगता है कि रोमन रेंस अनक्राउंड (चैंपियन बने बिना) यूनिवर्सल चैंपियन हैं। खबर लिखे जाने तक WWE के पोल का जवाब देते हुए करीब 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि रोमन रेंस WWE के अनक्राउंड यूनिवर्सल चैंपियन हैं जबिक 46 प्रतिशत लोगों ने इस बात में सहमति नहीं जताई। रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी एलिमिनेशन चैंबर के बाद से शुरु हो गई थी। द बिग डॉग ने एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीतकर रैसलमेनिया में लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका बना लिया था। उसके बाद दोनों ने एक दूसरे पर कई बार अटैक किया। रैसलमेनिया 34 के मेन इवेंट में दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच हुआ। रैसलमेनिया देख रहे ज्यादातर लोगों को लग रहा था कि रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक तगड़े मैच में लैसनर ने रोमन रेंस को हराकर अपने टाइटल का कामयाबी के साथ बचाव किया। रैसलमेनिया के बाद WWE ने एलान किया कि लैसनर ने कंपनी के साथ अपने कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा लिया है। इस वजह से ही रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हार मिली। कंपनी ने 27 अप्रैल को सऊदी अरब में हुए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल के लिए दोनों का मैच बुक किया, फैंस को लग रहा था कि यहां रोमन रेंस की जीत होगी, लेकिन स्टील केज मैच का एक विवादित अंत हुआ। मैच की फुटेज देखकर लग रहा था कि पहले रोमन रेंस के पैर फ्लोर से छुए हैं, लेकिन रैफरी ने ब्रॉक लैसनर को विनर घोषित कर दिया था। इस कहानी को जारी रखते हुए मैच के रैफरी ने ट्वीट करते हुए माना कि उनसे मैच के नतीजे को लेकर गलती हुई है। मनी इन द बैंक में ब्रॉक लैसनर नजर नहीं आ रहे हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि रोमन रेंस और लैसनर का अगला मैच कब होगा।