रैसलमेनिया 33 शुरु होने में अब बहुत कम समय ही बचा हुआ हैं और इस इंवेट के और प्रचार के लिए WWE की आधिकारिक वेबसाइट ने WWE यूनिवर्स के लिए एक पोल पोस्ट किया हैं। “रैसलमेनिया 33 शुरु होने में अब केवल 100 दिन बचे हुए हैं, आप मेन इंवेट पर किस सुपरस्टार को देखना पंसद करेंगे?” इसके बाद पोल को ले लिया गया था, इस पोल से हमें अंतिम परिणामों की एक झलक देखने को मिल गई। वास्तव में जो परिणाम आया, वो बहुत ही आश्चर्यजनक था! एजे स्टाइल्स ने 40 फीसदी वोट पाकर इस पोल में एक बहुत बड़े अंतर से लीड हासिल की। इस पोल में अंडरटेकर नंबर दो पर रहे, WWE यूनिवर्स से उन्हें केवल मात्र 12 फीसदी वोटों से समर्थन मिला। रैसलमेनिया 33 के मेन इंवेट के लिए हुए इस पोल में 10 फीसदी वोट पाकर फिन बैलर नंबर तीन पर रहें। क्या वाकई इस पोल के परिणाम आश्चर्यजनक है, एजे स्टाइल्स को मिलाकर यह तीन रैसलर साफ तौर पर रैसलमेनिया के प्रतिष्ठित पद के लिए बाकी संभावित दावेदार की तुलना में बहुत अधिक है। लम्बे समय से प्रतिस्पर्धी मैच नहीं होने के कारण ब्रॉक लैसनर की आलोचना की गई, लैसनर को केवल एक फीसदी वोट मिले। इस पोल में में जॉन सीना को 5 फीसदी तो रोमन रैंस को केवल 4 फीसदी वोट मिले। यहां तक गोल्डबर्ग जिन्होंने सर्वाइवर सीरीज़ पर वापसी कर ब्रॉक लैसनर को हराकर पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया, उन्हें केवल 7 फीसदी वोट मिले। - 40%: एजे स्टाइल्स - 12%: द अंडरटेकर - 10%: फिन बलोर - 7%: गोल्डबर्ग - 5%: जॉन सीना - 4%: रोमन रेंस - 3%: ब्रे वायट/ डीन एम्ब्रोस / केविन ओवन्स / साशा बैंक्स / सैथ रॉलिंस - 1%: ब्रॉक लैसनर / शेर्लोट फ्लेयर / द मिज - 4%: अन्य क्या यह परिणाम बेहद निराशाजनक है, शायद इसलिए भी कि WWE को पार्ट-टाइमर्स पर अभी भी भरोसा हैं जिन्होंने अतीत में उनके बिजनेस को संभाला था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि एक TNA स्टार एजे स्टाइल्स WWE चैंपियन बनेंगे, जबकि इस एक वर्ष के दौरान उन्होंने बहुत कुछ किया। वर्तमान में, वह टॉप प्राइस के साथ स्मैकडाउन ब्रांड में जाने वाले रैसलर है, और यहां तक एक हील के रुप में भी, वह शो में सभी बेबीफेस से एक अच्छी प्रतिक्रिया दे सकते हैँ। इस साल में जब साशा बैंक्स और शेर्लोट फ्लेयर ने इतिहास रच दिया था, तो साफ तौर पर यह स्पष्ट है कि शायद WWE यूनिवर्स अभी इन्हें रैसलमेनिया के मेन इंवेट में नही चाहता हैं।