#2 जॉन सीना
चाहे आप इनसे प्यार करें या नफरत, लेकिन एक बात तो निसंदेह कही जा सकती है कि 16 बार वर्ल्ड चैंपियन रहे जॉन सीना पिछले डेढ़ दशकों में WWE को हर मुश्किल समय से निकाल कर लाए हैं। जॉन ने अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा WWE को समर्पित कर दिया। विंस मैकमैहन चाहकर भी WWE के लिए इतना प्रतिबद्ध रैसलर शायद ना ढूंढ पाएं।
समय के साथ जॉन सीना का रंग फीका हुआ है, जोकि डेढ़ दशकों बाद स्वाभाविक भी है। उनकी जगह अब रोमन रेंस कंपनी का चेहरा बन गए हैं।
जॉन ने अपनी रिटायरमेंट कमाई है और वो शायद 2020 से पहले WWE को अलविदा कहने का फैसला लें। जिस दिन भी जॉन अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करेंगे, पूरा WWE निसंदेह भावुक हो जाएगा।
Edited by विजय शर्मा