WWE Survivor Series के लिए 8 धमाकेदार मुकाबले जो शो में धूम मचा देंगे

<p>

WWE के सबसे बड़े पीपीवी में से एक सर्वाइवर सीरीज में फैंस को कई चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि इस साल भी कंपनी इस पीपीवी के लिए कई बड़े मुकाबले बुक करने की तैयारियां कर रही होगी। इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल सर्वाइवर सीरीज पीपीवी काफी शानदार होगी। इसी कड़ी में हम एक नज़र डालेंगे उन 8 मुकाबलों पर जिन्हें WWE को इस पीपीवी पर जरूर बुक करना चाहिए। निश्चित रूप से ये मुकाबले ये इस पीपीवी को हिट बनाएंगे।

Ad

द न्यू डे बनाम ऑथर्स ऑफ पेन (रॉ बनाम स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियंय)

इस बात की काफी संभावना है कि सर्वाइवर सीरीज से पहले द ऑथर्स ऑफ पेन रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए बी-टीम को हरा देंगे। वहीं दूसरी ओर द न्यू डे जो कि हाल ही में ब्लजिन ब्रदर्स को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने हैं। हमारे ख्याल से अगर सर्वाइवर सीरीज में ऑथर्स ऑफ पेन और द न्यू डे के बीच मुकाबला होता है तो यह काफी शानदार होगा और इस मुकाबले में ऑथर्स ऑफ पेन की जीत होनी चाहिए।

शिंस्के नाकामुरा बनाम डीमन' फिन बैलर (इंटरकॉन्टिनेंटल बनाम यूनाइटेड स्टेट चैंपियन)

E
Ad

शिंस्के नाकामुरा वर्तमान में यूएस चैंपियन है और इसकी संभावना काफी कम है कि वह जल्द टाइटल छोड़ेंगे। वहीं दूसरी ओर सैथ रॉलिंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन है लेकिन WWE को चाहिए की सर्वाइवर सीरीज से पहले इसका कोई और हकदार बनें। हमारे ख्याल से इसके लिए फिन बैलर सबसे योग्य रैसलर हैं। फिन बैलर के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने के बाद सर्वाइवर सीरीज में नाकामुरा के साथ उनका मुकाबला बुक करना चाहिए और इसमें आखिर में फिन की जीत होनी चाहिए

रॉ बनाम स्मैकडाउन विमेंस एलिमिनेशन मैच: असुका, बेकी लिंच, कॉर्मेला और द आईकोनिक्स बनाम नतालिया, बेली, साशा बैंक्स, एलेक्सा ब्लिस और शायना बैज़लर

Enter
Ad

यह मुकाबला को बड़ी ही आसानी से बुक किया जा सकता है लेकिन हम उम्मीद करते हैं शायना बैज़लर सर्वाइवर सीरीज से पहले मेन रोस्टर में रॉ विमेंस टीम का हिस्सा बन जाएंगी। एलिमिनेशन 1: बिली के को एलिमिनेट करें नतालिया एलिमिनेशन 2: इसके बाद नतालिया को पेटन रॉयस एलिमिनेट कर दें एलिमिनेशन 3: कार्मेला को एलिमिनेट कर दें साशा बैंक्स एलिमिनेशन 4: बेली को एलिमिनेट करें असुका एलिमिनेशन 5: साशा बैंक्स को एलिमिनेट करें असुका एलिमिनेशन 6: पेटन रॉयस को शायना बैज़लर एलिमिनेट करें एलिमिनेशन 7: एलेक्सा ब्लिस को एलिमिनेट करें बेकी लिंच आखिर में असुका पर बेकी लिंच हमला कर दें जिसके बाद असुका को शायना बैज़लर एलिमिनेट कर दें और रॉ विमेंस टीम की जीत हो जाए।

द शील्ड बनाम सैनिटी

Enter
Ad

सर्वाइवर सीरीज में द शील्ड बनाम सैनिटी के बीच मुकाबला एक ड्रीम मैच होगा। इस बात का अफवाह चल रही है कि सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस अपने-अपने टाइटल जल्द गंवा देंगे ऐसे में द शील्ड के रूप में उनका सैनिटी के साथ मुकाबला बुक करना अच्छा कदम होगा। इ सके अलावा इस मुकाबले में सैनिटी को जीतने का मौका मिलना चाहिए क्योंकि पिछले काफी समय से वह बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं जो कि उन्हें नहीं मिला है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह यहां पर जीत के हकदार हैं।

एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन (WWE चैंपियन VS यूनिवर्सल चैंपियन)

C
Ad

इस बात की चर्चा काफी पहले से हो रही है कि एजे स्टाइल्स लंबे समय तक WWE चैंपियन रहेंगे और वह सर्वाइवर सीरीज में समोआ जो हराने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी ओर बात करें तो फैंस चाहते हैं कि स्ट्रोमैन यूनिवर्सल टाइटल जीते और जैसा की अफवाह चल रही है रोमन रेंस लंबे समय तक चैंपियन नहीं रहेंगे तो स्ट्रोमैन टाइटल के प्रबल दावेदार हैं। अगर ऐसा होता है तो WWE को सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन का मुकाबला बुक करना चाहिए। वहीं मुकाबले में एजे स्टाइल्स की जीत होनी चाहिए

रॉ बनाम स्मैकडाउन मेंस एलिमिनेशन मैच: कर्ट एंगल, ड्रू मैकइंटायर, केविन ओवंस, बॉबी लैश्ले और बैरन कॉर्बिन बनाम समोआ जो, एंड्राडे सिएन अल्मास, डेनियल ब्रायन, द मिज और रैंडी ऑर्टन

Enter captio
Ad

सर्वाइवर सीरीज में कर्ट एंगल की रॉ टीम और समोआ जो की स्मकैडाउन टीम के मुकाबला एक ड्रीम मुकाबला होगा। एलिमिनेशन 1: द मिज को एलिमिनेट करें कर्ट एंगल एलिमिनेशन 2: बैरन कॉर्बिन को एलिमिनेट करें डेनियल ब्रायन एलिमिनेशन 3: डेनियल ब्रायन को एलिमिनेट करें ड्रू मैकइंटायर एलिमिनेशन 4: ड्रू मैकइंटायर को एलिमिनेट करें एंड्राडे सिएन अल्मास एलिमिनेशन 5: एंड्राडे सिएन अल्मास को एलिमिनेट करें बॉबी लैश्ले एलिमिनेशन 6: केविन ओवंस को एलिमिनेट करें रैंडी ऑर्टन एलिमिनेशन 7: बॉबी लैश्ले को एलिमिनेट करें समोआ जो एलिमिनेशन 8: समोआ जो को एलिमिनेट करें कर्ट एंगल आखिर में कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन रिंग में बचेंगे और तभी बैरन कॉर्बिन रिंग में कर्ट की मदद करने आ जाए लेकिन आखिर में ऑर्टन RKO लगाकर टीम स्मैकडाउन को जीत दिला दें।

रोंडा राउजी बनाम शॉर्लेट फ्लेयर (रॉ VS स्मकैडाउन चैंपियन)

Enter captio
Ad

कई रैसलिंग फैंस रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी बनाम शॉर्लेट फ्लेयर का मुकाबला देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए इस मुकाबले को बुक करने का प्लान बना रहा है। हमारे ख्याल से सर्वाइवर सीरीज में इस मुकाबले को जरूर बुक किया जाना चाहिए। वहीं इस मुकाबले के विजेता कि बात करें तो काफी संभावना होगी कि रोंडा इसमें जीत हासिल करेंगी।

अंडरटेकर बनाम जॉन सीना

E
Ad

सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर और जॉन सीना के बीच मुकाबला जरूर होना चाहिए। आखिर बार जब रैसलमेनिया में इनका मुकाबला हुआ तो ऐसा लगा जैसे यह मुकाबला अधूरा रह गया हो। ऐसे में WWE को चाहिए कि इस ड्रीम मुकाबले को जरूर बुक किया जाना चाहिए। परिणाम: इस मुकाबले में अंडरटेकर की जीत होनी चाहिए और सीना को उनका हाथ उठाकर उनके प्रति सम्मान जाहिर करना चाहिए। लेखक: शिखर गोयल, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications