रोमन रेंस के लिए 10 फैंटेसी बुकिंग्स

roman-taker-faceoff-1483726828-800

रोमन रेन्स को लेकर WWE हर बार नए-नए आईडिया के साथ आती है। वैसे हम सब जानते हैं कि रोमन रेन्स के हील टर्न से उन्हें काफी फायदा होगा, लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम ने इस विकल्प को हर बार नकारा है। लेकिन अब ऐसा लगता है कि WWE की क्रिएटिव टीम हमारी बात मानने वाली है। अफवाहें हैं कि रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर और रोमन रेन्स के बीच फ्यूड होगा। जहां पर रेन्स के हील टर्न होने को लेकर अफवाहें काफी ज्यादा हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे विकल्प पर बात कर रहे जिससे रोमन रेन्स के हील टर्न से उनके करियर को फायदा होगा। यहां पर हम इस बात का जिक्र करना चाहेंगे कि द रॉक और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को भी लोकप्रिय होने के पहले हील टर्न से गुजरना पड़ा था। नोट: पूरा आर्टिकल ये सोचकर लिखा गया है कि रोमन रेन्स रॉयल रम्बल 2017 के विजेता हैं। रैसलमेनिया के लिए बिल्ड अप रॉयल रम्बल 2017 पर रोमन रेन्स की जीत से कई दर्शक नाराज़ हो जाएंगे, क्योंकि रेन्स केविन ओवन्स से उनका ख़िताब जीत लेंगे। WWE रैसलमेनिया पर केविन ओवन्स बनाम क्रिस जेरिको के मैच को लेकर आगे बढ़ती है, तो वहीं अंडरटेकर रॉ के सेगमेंट पर ख़िताब के लिए रोमन रेन्स को चुनौती देते हैं। जिससे रैसलेमनिया पर अंडरटेकर बनाम रोमन रेन्स के बीच मैच तय किया जाता है। इस बिल्ड अप के समय रोमन रेन्स पूरी तरह से बेबीफेस बने रहेंगे। रेन्स ये कहकर अंडरटेकर की चुनौती स्वीकार करने से इंकार कर देंगे की टेकर अब बूढ़े हो गए हैं और रैसलिंग के सबसे बड़े मंच पर उनका सामने नहीं कर पाएंगे। इससे रैसलमेनिया के पहले रोमन रेन्स से कई दर्शक नाराज़ होंगे। थोड़े शूरूआति झगडे के बाद रेन्स अंडरटेकर को बोम्बशैल देंगे और मैच के लिए इस शर्त पर अपना ख़िताब दांव पर लगाएंगे जब अंडरटेकर अपना करियर दांव पर लगाएं। अंडरटेकर इसके लिए पहले तैयार नहीं होंगे और फिर रेन्स उन्हें ये कहकर ग़ुस्सा दिलाएंगे की वे अब बूढ़े हो गए हैं और चुनौती स्वीकार नहीं कर सकते। ग़ुस्सैल अंडरटेकर चुनौती स्वीकार कर लेंगे और रेन्स से हैल इन ए शैल में मुकाबला करने कहेंगे। शुरू में मना करते हुए रेन्स अंत में टेकर के खिलाफ रैसलमेनिया 33 पर हैल इन ए शैल मैच के लिए राज़ी हो जाएंगे। इस मैच से अंडरटेकर को एक शानदार बिदाई दी जा सकती है और इससे मैच रोमांचक बन जाएगा। रैसलमेनिया 33 – अंडरटेकर बनाम रोमन रेन्स (हैल इन ए शैल) टाइटल बनाम करियर taker-vs-roman-1483726878-800 रैसलमेनिया की ओर बढ़ते हुए अंडरटेकर बेबीफेस हैं जिनसे दर्शक प्यार करते हैं और वे यहां अपना करियर बचाने आएं हैं। वहीं रोमन रेन्स अभी एक ट्वीनेर हैं। अंडरटेकर की उम्र को ध्यान में रखते हुए यहां पर रेन्स ज्यादा मार खा सकते हैं, लेकिन इसके साथ साथ वे भी टेकर पर शॉट्स आजमाएंगे। अंडरटेकर को मजबूत दिखाने के लिए सबसे सही जगह है हैल इन ए शैल मैच। ये अंडरटेकर के लिए प्लेग्राउंड है क्योंकि यहीं पर द डेडमैन बड़े खतरनाक दिखाई देते हैं। यहां की गिम्मिक मैच टेकर की उम्र के लिए सही है। काफी उतार चढ़ाव और मुश्किलों के बाद अंत में रोमन रेन्स, अंडरटेकर को हराने में कामयाब होंगे और टेकर का यादगार करियर खत्म करेंगे। रैसलमेनिया के बाद अगली रात roman-thinking-1483726980-800 रैसलमेनिया की अगली रात रेन्स रॉ पर लौटेंगे और अंडरटेकर का करियर खत्म करने के कारण उन्होंने दर्शकों की नाराज़गी का सामना करना पड़ेगा। यहीं पर वे हील टर्न करते हुए ये लाइनें बोलकर एक बढ़िया प्रोमो दे सकते हैं: “मैंने कहा था मैं, अंडरटेकर का करियर खत्म कर दूंगा और मैंने कर दिया। लेकिन कल रात मुझे एक बात समझी। पिछली रात जब मैंने अंडरटेकर का करियर खत्म किया। आप सब जानते हैं, मुझे समझ आया की टेकर इतने महान क्यों थे और दर्शक उनसे इतना प्यार क्यों करते थे। वो प्यार जो मैं आप सबसे इतने समय से हासिल करना चाहता था। लेकिन तुम बेवकूफों के किसी और को चीयर करते देख मैं थक गया हूँ। मैं थक गया हूँ इस फेस के मुखौटे से जो मैं हमेशा पहना करता था। मैं ये देखकर थक गया हूँ की तुम बेवकूफ, अंडरटेकर जैसे वृद्ध और कमज़ोर रैसलर्स की तरफदारी करते हो। और अंडरटेकर का करियर खत्म करते हुए मुझे जो ख़ुशी मिली वो मैं अभी इज़हार नहीं कर सकता। और फिर मुझे समझ आया की मैं अबतक क्या मिस कर रहा था। मैं अपना ये रूप मिस कर रहा था। अब इस समय मैं स्पॉटलाइट नहीं छोड़ सकता जो मेरी थी, मैं उससे छीन लूँगा। जो मेरा है उसे मैं हासिल करूँगा। इसके लिए अगर मुझे किसी और का करियर खत्म करना पड़े तो मैं वो भी करूँगा।” इससे रोमन रेन्स धमाकेदार ढंग से हील टर्न करेंगे और रॉस्टर पर कंपनी के टॉप हील बन जाएंगे। पुराने रैसलर्स से फ्यूड करना और उन्हें जबरन रिटायर करवाना roman-reigns-vs-big-show-1483727523-800 इसके बाद रेन्स अपना ख़िताब बचाते हुए आगे बढ़ेंगे और वे एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जिन्होंने रैसलमेनिया पर अंडरटेकर को हैल इन ए शैल मैच में मात दी है। लेकिन फिर इसके बाद रेन्स का खिताब मार्क हेनरी या बिग शो जैसा कोई पुराना रैसलर जो रिटायरमेंट के करीब हो, वो जीत लेता है। इसके बाद रेन्स पुराने रैसलर्स का करियर खत्म करना शुरू कर देते हैं। इस सीन से दो बड़े विकल्प निकल कर आते हैं। इससे रेन्स मुख्य इवेंट से दूर हो जाएंगे और बिना अपना स्तर गिराए वे मिड कार्ड में काम करने लगेंगे। ऐसा करने से रिटायरमेंट के करीब पहुंच चुके रैसलर्स जैसे बिग शो, मार्क हेनरी, गोल्डस्ट और आर-ट्रुथ कक वापस रिंग में जाकर एक बार फिर फ्यूड करने का मौका मिलेगा। इससे स्टोरीलाइन आगे कई पे पर व्यू तक बढ़ते जाएगी और रेन्स एक एक कर के पूर्व स्टार्स को रिटायर करते जाएंगे। इन फ्यूड को अलग किस्म से दिखाने के लिए वे गोल्डन ट्रुथ के साथ टैग टीम भी बना सकते हैं, जिससे वे और ज्यादा खतरनाक लगेंगे। इससे दर्शक हील रेन्स से नफरत करेंगे और इन दिग्गजों को उनका सही फेयरवेल मैच मिल जाएगा। समरस्लैम - गोल्डबर्ग बनाम रोमन रेन्स roman-goldberg-spear-1483895311-800 स्टोरीलाइन में आगे बढ़ते हुए स्पीयर्स की लड़ाई होगी। गोल्डबर्ग WWE में वापसी करते हुए रेन्स को उनके कामों के लिए फटकार लगाएंगे। फिर होगा रेन्स और गोल्डबर्ग का आमना सामना। करियर खत्म करने की शर्त पर ही रोमन रेन्स गोल्डबर्ग को चुनौती देंगे। गोल्डबर्ग शर्त स्वीकार कर लेंगे और समरस्लैम पर उनका सामना होगा। इस मैच में हमे ढेर सारे पावर मूव्स देखने मिलेंगे। यहां पर अंत में जीत गोल्डबर्ग की होती है। लेकिन जैसे ही वे जैकहैमर का इस्तेमाल करने जाते हैं तभी ही तीन मास्क पहने लोग उनपर हमला कर देते हैं, जिसे देखकर एरीना में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। अगर गोल्डबर्ग समरस्लैम पर सन्यास नहीं लेना चाहते तो वे इस तरह से बच सकते हैं। लेकिन इस तरह की बुकिंग से रेन्स अपने आप को हील साबित करने में कामयाब होंगे, जो जीतने के लिए कोई भी रास्ता अपना सकता है। सामोन स्टेबल की रचना wwe-roman-reigns-usos-1483727660-800 समरस्लैम के बाद WWE का ड्राफ्ट होता है और रेन्स रॉ से स्मैकडाउन लाइव में चले जाते हैं। स्मैकडाउन में जाकर रेन्स हील स्टेबल बनाते हैं जिसमें उन्हें जोड़कर चार सदस्य हैं। तब पता चलता है कि मास्क पहनकर हमला करनेवाले द उसोज़ और समोआ जो थे। इसके बाद स्मैकडाउन लाइव पर सामोन स्टेबल का आतंक फैलाने लगता है। वे हर दूसरे रैसलर पर हमला करने लगते हैं। वे सब WWE से बिना काम के रैसलर्स को बाहर करने की अपने इरादे ज़ाहिर करते हैं। ये स्टेबल बिक्कुल द शील्ड जैसा काम करने लगती है। इससे शील्ड के रॉस्टर पर आतंक की यादें ताजा हो जाती है। इसी बीच उनका सामना जॉन सीना से होता है और उनके बीच हाथपाई भी होती है। इससे जॉन सीना फेस बन जाएंगे अगर उस समय वे हील रहे तो। सर्वाइवर सीरीज: जॉन सीना बनाम रोमन रेन्स (अगर जॉन सीना हारें तो वे WWE छोड़ देंगे) reignscena-1459233230-800-1483727715-800 इस मैच के बिल्ड अप में दर्शकों द्वारा मिल रही प्रतिक्रिया का दोष रोमन रेन्स, जॉन सीना पर लगाएंगे। रोमन रेन्स कहेंगे कि जॉन सीना के कारण दर्शकों ने उन्हें उनका समय आने पर स्वीकार नहीं किया और जॉन सीना का करियर खत्म करने की ठान लेंगे। जॉन सीना और रोमन रेन्स सर्वाइवर सीरीज पर भिड़ेंगे और उस मैच के समय स्टेबल पर प्रतिबंध लगा रहेगा। सभी बाधाओं को पार करते हुए सीना यहां पर जीत दर्ज करेंगे और अपना करियर बचा लेंगे। इस जीत से स्टेबल के बीच दरार पड़नी शुरू हो जाएगी। आनेवाले हफ्तों में उनके बीच विवाद बढ़ जाएगा और रम्बल के पहले वो बस टूटने ही वाला होगा। जो और बाकि सदस्य रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ पर हमला करना चाहेंगे लेकिन रेन्स उन्हें याद दिलाएंगे की वे यहाँ पर केवल पुराने रैसलर्स के लिए आएं हैं। इससे जो को लगेगा कि रोमन की पकड़ कमज़ोर हो रही है। रॉयल रम्बल: स्टेबल को जवाब देने के लिए द रॉक की वापसी the-rock-1483868119-800 रॉयल रम्बल के बिल्ड अप के समय उनके बीच का विवाद इतना बढ़ जाता है की स्टेबल बस टूटने के कगार पर आ जाती है। रेन्स और जो दोनों इसे जीतना चाहते हैं, लेकिन इससे उनके स्टेबल में फुट पड़ जाती है। रॉयल रम्बल के अंत में केवल तीन रैसलर्स बचते हैं। वो है समोआ जो, रोमन रेन्स और बेबीफेस सैमी जेन। रेन्स और जो आपस में लड़ने लगते हैं। लड़ते लड़ते दोनों एक दूसरे को एलिमिनेट कर देते हैं। यहां पर जीत जेन की होती है। ग़ुस्से में आकर रेन्स और जो एक दूसरे पर हमला शुरू कर देते हैं। स्टेबल के बाकी सदस्य इन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इस मौके पर द रॉक वापसी करते हैं और सामोन को उनके गलती के लिए फटकार लगाते हैं और उनका सामना करते हैं। रॉक कहते हैं कि उन्होंने सामोन परिवार की विरासत को धूल में मिला दिया और वे इसे सुधारने आएं हैं। रैसलमेनिया 34 बिल्ड अप – द रॉक बनाम समॉन्स 150_raw_01252016ca_1951-2256842185-1483727822-800 रैसलमेनिया 34 के पहले द रॉक सामोन स्टेबल के बीच पैदा हुई दरार को बढ़ाने की कोशिश करेंगे। वे रेन्स पर परिवार की विरासत को धूल में मिलाने का दोषी ठहराएंगे। इसके बाद वे सामोन में से सबसे अच्छे रैसलर्स को रैसलमेनिया 34 पर उनका सामना करने बुलाएँगे। सामोआ जो अपने आप को सबसे अच्छा सामोन मानते हैं, लेकिन उनके विरोध के बावजूद रेन्स, रॉक का सामना करने तैयार होंगे। इसके बाद सामोन में दिवार खड़ी हो जाएगी। ये सब सामोन को अलग करने की रॉक द्वारा रची चाल होगी। वे रेन्स से ये पूछ सकते हैं की, 'क्या वे बाकि साथियों के मदद के बिना जीत पाएंगे?' ग़ुस्से में आकर रेन्स अपने स्टेबल के बाकी सदस्यों को रैसलमेनिया के मैच के समय रिंगसाइड पर आने से मना कर देंगे। रैसलमेनिया 34 – द रॉक बनाम रोमन रेन्स (द बेस्ट सामोन) reigns-rock-1483727901-800 सामोन स्टेबल के सदस्यों पर प्रतिबंध के बाद रैसलमेनिया के मंच पर द रॉक का सामान रोमन रेन्स से होगा और यहां पर सबसे अच्छे सामोन की खोज होगी। दोनों में से अंत में द रॉक जीत दर्ज करेंगे। मैच के बाद बाकि सामोन द रॉक पर हमला कर देंगे, लेकिन रेन्स उन्हें ऐसा करने से रोकेंगे। तब तक रॉक ठीक होंगे। रेन्स बाकि सामोन को बाहर भेज, रॉक को देखने के लिए रुकेंगे। रॉक, रोमन रेन्स को रॉक बॉटम देखकर बाकियों से बचकर चले जाते हैं। बाकि सामोन, रेन्स को देखने रिंग में जाते हैं और वहीं रॉक रैंप और अपनी जीत का जश्न मनाते हैं। रैसलमेनिया 34 की अगली रात samoa-joe-nxt-takeover-1483728049-800 रोमन रिंग में अकेले आते हैं। वे रॉक के खिलाफ अपनी हार स्वीकार करते हैं और ये मानते हैं की रॉक सबसे अच्छे सामोन हैं। वे कहेंगे कि मैच अच्छा था और अंत में सही विजेता की जीत हुई। तभी वहां स्टेबल भी आ पहुँचता है और इसे देख रोमन रेन्स ढंग रह जाते हैं। रेन्स को टोकते हुए सामोआ जो कहते हैं कि रॉक सबसे अच्छे सामोन रैसलर नहीं है। सामोआ जो कहेंगे कि वे सबसे अच्छे सामोन है और रैसलमेनिया पर उनकी जगह रोमन ने छीन ली। वे कहेंगे कि कुछ महीनों से स्टेबल पर रोमन की पकड़ कमज़ोर हो रही है और इसलिए यहां पर बदलाव लाने की ज़रूरत है। तब स्टेबल रोमन पर हमला शुरू कर देगी। वहां पर डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स आकर रोमन को बचाते हैं और इसी बीच शील्ड भी इक्कठा हो जाती है। यहां पर रोमन का फेस टर्न होगा और फिर शील्ड और समॉन्स के बीच फ्यूड की शुरुआत होगी।