रोमन रिंग में अकेले आते हैं। वे रॉक के खिलाफ अपनी हार स्वीकार करते हैं और ये मानते हैं की रॉक सबसे अच्छे सामोन हैं। वे कहेंगे कि मैच अच्छा था और अंत में सही विजेता की जीत हुई। तभी वहां स्टेबल भी आ पहुँचता है और इसे देख रोमन रेन्स ढंग रह जाते हैं। रेन्स को टोकते हुए सामोआ जो कहते हैं कि रॉक सबसे अच्छे सामोन रैसलर नहीं है। सामोआ जो कहेंगे कि वे सबसे अच्छे सामोन है और रैसलमेनिया पर उनकी जगह रोमन ने छीन ली। वे कहेंगे कि कुछ महीनों से स्टेबल पर रोमन की पकड़ कमज़ोर हो रही है और इसलिए यहां पर बदलाव लाने की ज़रूरत है। तब स्टेबल रोमन पर हमला शुरू कर देगी। वहां पर डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिन्स आकर रोमन को बचाते हैं और इसी बीच शील्ड भी इक्कठा हो जाती है। यहां पर रोमन का फेस टर्न होगा और फिर शील्ड और समॉन्स के बीच फ्यूड की शुरुआत होगी।