स्टोरीलाइन में आगे बढ़ते हुए स्पीयर्स की लड़ाई होगी। गोल्डबर्ग WWE में वापसी करते हुए रेन्स को उनके कामों के लिए फटकार लगाएंगे। फिर होगा रेन्स और गोल्डबर्ग का आमना सामना। करियर खत्म करने की शर्त पर ही रोमन रेन्स गोल्डबर्ग को चुनौती देंगे। गोल्डबर्ग शर्त स्वीकार कर लेंगे और समरस्लैम पर उनका सामना होगा। इस मैच में हमे ढेर सारे पावर मूव्स देखने मिलेंगे। यहां पर अंत में जीत गोल्डबर्ग की होती है। लेकिन जैसे ही वे जैकहैमर का इस्तेमाल करने जाते हैं तभी ही तीन मास्क पहने लोग उनपर हमला कर देते हैं, जिसे देखकर एरीना में मौजूद सभी लोग हैरान रह जाते हैं। अगर गोल्डबर्ग समरस्लैम पर सन्यास नहीं लेना चाहते तो वे इस तरह से बच सकते हैं। लेकिन इस तरह की बुकिंग से रेन्स अपने आप को हील साबित करने में कामयाब होंगे, जो जीतने के लिए कोई भी रास्ता अपना सकता है।