इस मैच के बिल्ड अप में दर्शकों द्वारा मिल रही प्रतिक्रिया का दोष रोमन रेन्स, जॉन सीना पर लगाएंगे। रोमन रेन्स कहेंगे कि जॉन सीना के कारण दर्शकों ने उन्हें उनका समय आने पर स्वीकार नहीं किया और जॉन सीना का करियर खत्म करने की ठान लेंगे। जॉन सीना और रोमन रेन्स सर्वाइवर सीरीज पर भिड़ेंगे और उस मैच के समय स्टेबल पर प्रतिबंध लगा रहेगा। सभी बाधाओं को पार करते हुए सीना यहां पर जीत दर्ज करेंगे और अपना करियर बचा लेंगे। इस जीत से स्टेबल के बीच दरार पड़नी शुरू हो जाएगी। आनेवाले हफ्तों में उनके बीच विवाद बढ़ जाएगा और रम्बल के पहले वो बस टूटने ही वाला होगा। जो और बाकि सदस्य रॉलिन्स और एम्ब्रोज़ पर हमला करना चाहेंगे लेकिन रेन्स उन्हें याद दिलाएंगे की वे यहाँ पर केवल पुराने रैसलर्स के लिए आएं हैं। इससे जो को लगेगा कि रोमन की पकड़ कमज़ोर हो रही है।