रॉयल रम्बल के बिल्ड अप के समय उनके बीच का विवाद इतना बढ़ जाता है की स्टेबल बस टूटने के कगार पर आ जाती है। रेन्स और जो दोनों इसे जीतना चाहते हैं, लेकिन इससे उनके स्टेबल में फुट पड़ जाती है। रॉयल रम्बल के अंत में केवल तीन रैसलर्स बचते हैं। वो है समोआ जो, रोमन रेन्स और बेबीफेस सैमी जेन। रेन्स और जो आपस में लड़ने लगते हैं। लड़ते लड़ते दोनों एक दूसरे को एलिमिनेट कर देते हैं। यहां पर जीत जेन की होती है। ग़ुस्से में आकर रेन्स और जो एक दूसरे पर हमला शुरू कर देते हैं। स्टेबल के बाकी सदस्य इन्हें रोकने की कोशिश करते हैं। इस मौके पर द रॉक वापसी करते हैं और सामोन को उनके गलती के लिए फटकार लगाते हैं और उनका सामना करते हैं। रॉक कहते हैं कि उन्होंने सामोन परिवार की विरासत को धूल में मिला दिया और वे इसे सुधारने आएं हैं।