WWE Royal Rumble मैच में सिर्फ 1 सेकंड में एलिमिनेट हो गया था पूर्व चैंपियन, जानिए किसके नाम है ये शर्मनाक रिकॉर्ड

royal rumble match fastest elimination
रॉयल रंबल मैच के इतिहास का सबसे तेज एलिमिनेशन

Royal Rumble: WWE Royal Rumble प्रीमियम लाइव इवेंट बहुत लंबे समय से फैंस का मनोरंजन करता आ रहा है। द अंडरटेकर (The Undertaker), शॉन माइकल्स (Shawn Michaels) और स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन (Stone Cold Steve Austin) जैसे दिग्गजों ने इस इवेंट को आइकॉनिक बनाने में अहम भूमिका निभाई है।

इस इवेंट से जुड़े कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन नज़र आता है। इन्हीं में से एक रिकॉर्ड पूर्व WWE यूएस चैंपियन सैंटिनो मारेला के नाम है। आमतौर पर सुपरस्टार्स अच्छी उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं, मगर सैंटिनो का नाम एक खराब वजह से हमेशा याद रखा जाएगा।

2009 Royal Rumble मैच की शुरुआत रे मिस्टीरियो और जॉन मॉरिसन ने की थी। आगे चलकर एक-एक कर सभी सुपरस्टार्स एलिमिनेट होते जा रहे थे और इस बीच 28वें स्थान पर सैंटिनो मारेला ने एंट्री ली।

मारेला अच्छे एनर्जी लेवल के साथ रिंग की ओर भागते हुए आए, लेकिन जैसे ही उनकी एंट्री हुई तभी केन ने उन्हें टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेल दिया। वो केवल एक सेकंड रिंग में बिता पाए थे और ये आज तक Royal Rumble मैचों के इतिहास का सबसे तेज एलिमिनेशन है।

youtube-cover

WWE Royal Rumble मैच में फीमेल सुपरस्टार बनकर भी एंट्री ले चुके हैं सैंटिनो मारेला

सैंटिनो मारेला का अधिकांश WWE करियर मिड-कार्ड और लोअर-कार्ड रेसलर के रूप में बीता है। उन्हें अक्सर कॉमेडी सैगमेंट्स में देखा जाता था और एक बार उन्होंने कॉमेडी की हद तब पार कर दी जब 2020 विमेंस रंबल मैच में उन्होंने फीमेल रेसलर बनकर एंट्री ली और खुद को सैंटिना मारेला बताया था।

उस मैच में उन्होंने 29वें स्थान पर एंट्री ली, लेकिन खुद को अपने कोबरा मूव का शिकार बनाकर एलिमिनेट कर दिया था। आपको बता दें कि ये उनका WWE में आखिरी मैच भी रहा। वो अब अपने फुल-टाइम इन-रिंग करियर को अलविदा कह चुके हैं और अपनी Battle Arts Academy ट्रेनिंग सेंटर पर फोकस कर रहे हैं जहां प्रो रेसलिंग और मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग दी जाती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications