कहीं बार WWE फैंस को कुछ मैच से काफी उम्मीदें होती है, लेकिन WWE की क्रिएटिव टीम हमेशा ही अलग करने के लिए जानी जाती है और कई बार ऐसा कुछ कर देते हैं कि उसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है। कुछ मैच या फिर कुछ स्टार्स ऐसे होते हैं, जिन्हें एक्शन में देखने के लिए फैंस काफी समय तक इंतज़ार करते हैं। ऐसे केस में कभी उनकी विश पूरी हो जाती है, तो कभी उन्हें छोटे मैचों से ही संतुष्टि रहना होता है। याद कीजिए पिछले साल हुए सर्वाइवर सीरीज को, जहां ब्रॉक लैसनर और गोल्डबर्ग के मैच को शानदार तरीके से बुक किया गया था, लेकिन मौका जब मैच का आया, तो वो बस 86 सेकेंड ही चला था। फैंस को बता दें कि सर्वाइवर सीरीज में हुआ मैच WWE इतिहास का सबसे छोटा मैच नहीं है, बल्कि वो तो टॉप 10 में भी नहीं आता। WWE इतिहास के सबसे छोटे मैच की बात की जाए, तो सबसे पहले फैंस के दिमाग में रैसलमेनिया 32 की तस्वीर आती है, जहां द रॉक ने एरिक रोवन को मात्र 6 सेकेंड में हराया था। वो मैच इसलिए भी खास था, क्योंकि फैंस को द रॉक को एक्शन में देखने का मौका मिला। द रॉक रैसलमेनिया 29 के बाद पहली बार एक्शन में नज़र आए थे। इस वीडियो में फैंस WWE इतिहास के सबसे छोटे मैच देख सकते हैं: