रैसलमेनिया से पहलेआखिरी पीपीवी फास्टलेन को शुरु होने में अब कुछ वक्त ही बाकी रह गया है। ऐसे में यह सही समय है जब हम इस पीपीवी के तमाम बातों पर नज़र डाले। WWE फास्टलेन पीपीवी की शुरुआत साल 2015 में हुई और इस बार इस पीपीवी का यह चौथा संस्करण है। यह पीपीवी रॉयल रंबल और रैसलमेनिया पीपीवी के बीच होने वाला पीपीवी है। इस साल इस पीपीवी पर WWE ने कई शानदार मैच बैक किए हैं उम्मीद करते हैं ये मैच इस पीपीवी को हिट बनाएंगे। आज हम बात करेंगे इस पीपीवी के जुड़े 6 ऐसे फैक्ट्स के बारे में जिन्हें शायद आपको जरुर जानना चाहिए।
2015 में फास्टलेन पीवीवी ने एलिमिनेशन चैंबर को रिप्लेस किया
1 / 6
NEXT
Published 08 Mar 2018, 19:10 IST