फास्टलेन पीपीवी की उल्टी गिनती शुरु हो गई है। जिसके चलते रॉ में कई बिल्डअप देखे जा रहे हैं जबकि कुछ मैचों का एलान होना बाकी है। इस पीपीवी में सबसे बड़ा मैच गोल्डबर्ग और केविन ओवंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला है। जिसके लिए गोल्डबर्ग तो तैयार है साथ ही केविन ओवंस ने भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है। रॉ के एपिसोड में गोल्डबर्ग को ओवंस के दोस्त जैरिको ने चैलेंज दिया था जिसको गोल्डबर्ग ने स्वीकार किया। चैंपियन बनने के बाद पहला बार होगा जब क्रिस जैरिको ओवंस की मदद नहीं कर पाएंगे, क्योंकि पिछले एपिसोड में ओवंस और जैरिको की दोस्ती टूट गई थी। अनुमान है कि ब्रॉक लैसनर इस मैच में दखल दे सकते हैं। वहीं इस पीपीवी में रोमन रेंस का जबरदस्त मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ होने वाला है। रॉयल रबंल से पहले रॉ के एपिसोड में रेंस ने गोल्डबर्ग के साथ मिलकर स्ट्रोमैन को डब्ल स्पीयर मारा था जिसके बाद इनकी दुश्मनी का आगाज हुआ जिसकी पहली झलक तब दिखी जब रॉयल रंबल में वो रेंस और ओवंस के चैंपियनशिप मैच के बीच में आ गए थे। कयास लगाया जा रहा है कि इन दोनों का मैच रैसलमेनिया में भी हो सकता है हालांकि रॉयल रबंल के बाद रॉ के हर एपिसोड में इन दोनों का फिउड देखा गया है। चलिए इन दो बड़े मैचों के अलवा और किन मैचों का एलान हुआ है उस पर एक नजर डालते है। फास्टलेन का अभी तक का मैच कार्ड-
- केविन ओवंस Vs गोल्डबर्ग ( WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप )
- रोमन रेंस Vs ब्रॉन स्ट्रोमैन
- नेविल Vs जैक गैलेहर ( WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप )
- बेली Vs शार्लेट ( WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप)
- गैलोज-एंडरसन Vs एंजो - बिग कैस ( WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )
अभी तक सिर्फ इन मैचों का एलान किया है लेकिन अभी कुछ और मौचों को तय किया जाना बाकी है। सैथ रॉलिंस के चोटिल होने के बाद समोआ जो के खिलाफ विरोधी कोई नहीं मिल रहा था लेकिन सैमी जेन पर अटैक करके समोआ की तलाश खत्म भी हो गई। हालांकि इस हफ्ते के शो में भी सैमी पर जो ने अटैक कर दिया लेकिन अभी तक इन दोनों के मैच को लेकर घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद है अगले हफ्ते इस मैच को कार्ड में शामिल कर लिया जाएगा। फिलहाल ,अभी कुछ किक ऑफ मैच भी तय करने बाकी है लेकिन फैंस को उम्मीद होगी कि फास्टलेन में उन्हें जबरदस्त और रोमांचक मुकाबले देखने को मिले।