21 मई को स्मैकडाउन लाइव का एक्सक्लूसिव पीपीवी बैकलैश पीपीवी होगा, यह पीपीवी मेडिसन स्क्वायर से लाइव आएगा। इस पीपीवी के मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन WWE चैंपियनशिप को भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल के खिलाफ डिफ़ेंड करेंगे। बैकलैश पीपीवी में अभी 4 दिन बाकी है, उससे पहले हम बात करेंगे 2007 में हुए बैकलैश पीपीवी के मेन इवेंट मैच की, जिसमें WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच में आमने सामने आए जॉन सीना, ऐज़, रैंडी ऑर्टन और शॉन माइकल्स। 2007 में हुआ यह इवेंट जॉर्जिया के फिलिप्स एरीना में हुआ था। पीपीवी में हुए चैंपियनशिप मैच में सबसे खास बात यह थी कि बैकलैश के इतिहास में यह पहला मौका था, जब कोई फैटल 4वे मैच देखने को मिला हो। मैच की शुरुआत में माइकल्स और सीना ने ऐज़ और ऑर्टन को रिंग के बाहर फेंका, उसके बाद माइकल्स ने सीना के ऊपर अटैक किया और अपनी ताकत का अच्छा नमूना पेश किया। हालांकि ऐज़ और ऑर्टन ने मैच में वापसी की और सीना और माइकल्स को रिंग के बाहर का रास्ता दिखाया। इन चारों सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया और खासकर तारीफ शॉन माइकल्स की होनी चाहिए, जिन्होंने अपने अनुभव का शानदार तरीके से इस्तेमाल किया और कुछ जबरदस्त मूव दिखाए। मैच में एक पल वो भी आया, जब सीना ऐज़ को 'एए' देने की तैयारी कर रहे थे, उसी वक्त शॉन माइकल्स भी सुपरकिक देने की तैयारी में थे, लेकिन उसी वक़्त रैंडी ऑर्टन ने एक दम आकर माइकल्स को RKO दे दिया। मैच में सबसे रोमांचक मोड़ अंतिम क्षणों में आया, जब किसी न किसी तरह से चारों सुपरस्टार एक साथ एक्शन का हिस्सा बने। सीना जहां ऑर्टन को 'एए' देने की तैयारी में थे, लेकिन उसी वक़्त ऑर्टन उससे निकले और ऐज़ ने उन्हें स्पीयर दिया, उसके बाद सीना ने ऐज़ को 'AA' दिया और उसी वक़्त माइकल्स ने उन्हें सुपरकिक मारी और गलती से सीना ऐज़ के ऊपर गिर गए और रेफरी ने पिन कर दिया, जिसके बाद सीना को विजयी घोषित किया गया।