Extreme Rules में होने वाले फैटल 5 वे मैच के विजेता को ब्रॉक लैसनर आसानी से हरा सकते हैं

एकस्ट्रीम रूल्स में फैटल 5 वे मैच होगा। इस मैच का विजेता ग्रेट बॉल ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए करेगा। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार इनके बीच ये फाइट काफी तेजी से खत्म हो सकती हैं। Wrestling Observer Newsletter के डेव मैल्टजर ने ये क्लेम किया है कि जो सुपरस्टार नंबर वन कंटेंडर मैच का विजेता होगा, जो कि फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लैसनर को चैलेंज करेगा, वो फिर ब्रॉक लैसनर से हार जाएगा। वो काफी कम समय में। ब्रे वायट, फिन बैलर, रोमन रेंस, समोआ जो और सैथ रॉलिंस इस फैटल 5 वे मैच का हिस्सा होंगे। इसमें जो जीतेगा वो ब्रॉक लैसनर को जुलाई में होने वाले पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंंज करेगा। पहले प्लान के मुताबिक ये अफवाहें सामने आ रही थी कि ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में ब्रॉक लैसनर का मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन से होगा। लेकिन स्ट्रोमैन चोटिल हो गए। वो इस पीपीवी से बाहर हो गए है। मैल्टजर के अनुसार ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में लैसनर के प्रतिद्वंदी इसलिए हार जाएंगे क्योंकि कंपनी का प्लान समरस्लैम में स्ट्रोमैन और लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच कराने का है। ब्रॉन स्ट्रोमैन कह चुके है कि वो आने के बाद पहले रोमन रेंस को पीटेंगे और फिर ब्रॉक लैसनर से मुकाबला करेंंगे। लेकिन अभी फिलहाल वो इंजर्ड है, इसलिए आगे की स्टोरीलाइन उनके सही होने पर ही पता चलेगी। अफवाहें ये सामने आ रही है कि रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर का मुकाबला रोमन रेंस से होगा। तो फिर WWE इनके बीच किसी छोटे पीपीवी में मुकाबला करा कर समय का नुकसान नहीं कराना चाहता है। वैसे ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर से पहले होने वाली रॉ में लैसनर का मुकाबला ब्रे वायट के साथ होगा। इसके लिए लैसनर को एडवर्टाइज भी किया जा रहा है। इनके बीच मैच होना लगभग तय है क्योंकि इस मैच से WWE फैंस को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now