केज साइट सीट्स के अनुसार अफवाहें ये सामने आ रही है कि मनी इन द बैंक के विजेता दो बार के NXT चैंपियन शिंस्के नाकामुरा बनेंगे।नाकामुरा 37 साल के जापानी रैसलर है। वो इस समय WWE में जापानी रैसलर्स के सर्किट में काम कर रहे है। WWE ने उन्हें साल 2016 में साइन किया था। इसके बाद वो 2 बार NXT चैंपियन बने। इसके बाद इस साल रैसलमेनिया के बाद उन्होंने मेन रोस्टर स्मैकडाउन में डेब्यू किया। मनी इन द बैंक लैडर मैच में नाकामुरा का मुकाबला केविन ओवंस, डॉल्फ जिगलर, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स के साथ होगा। इस मैच के विजेता को WWE चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है। वो पक्का एक बार चैंपियनशिप के लिए मैच खेलेगा। इस समय WWE चैंपियनशिप जिंदर महल के पास है। और मनी इन द बैंक पीपीवी में उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन के साथ होगा। नाकामुरा इससे पहले बैकलैश पीपीवी में डॉल्फ जिगलर के साथ मुकाबला कर चुके है। और अब मेन रोस्टर में उनका ये दूसरा पीपीवी होगा। रिपोर्ट के अनुसार नाकामुरा इस समय सभी के फैवरेट बने हुए है। अगर नाकामुरा जीत जाते है तो फिर उन्हें रैंडी ऑर्टन या जिंदर महल से सामना करना पड़ेगा। ये भी इसी पीपीवी में तय होगा की वो किससे फाइट करेंगे। क्योंकि यहां जिंदर और रैंडी का मुकाबला भी है। नाकामुरा अभी तक किसी फाइट में शामिल नहीं हुए है। अफवाहें की मानें तो अगल जॉन सीना समरस्लैम में जिंदर महल का सामना करते है तो ये देखने वाली बात होगी की फिर स्टोरीलाइन को किस तरह बिल्ड किया जाता है। हालांकि अभी नाकामुरा के लिए सिर्फ अफवाह ही सामने आई है। सट्टा बाजार में भी उनका नाम सबसे ऊपर दिखाया जा रहा है। मनी इन द बैंक का आयोजन 18 जून को होगा। अब फैंस की नजरें भी इसी पीपीवी पर टिकी हैं। तांकि इसके बाद जो चीेजें सामने आएंगी वो काफी मजेदार होंगी।