Sami Zayn: WWE ने ग्रीन्सबोरो नाम के शहर में एक हाउस शो आयोजित करवाया, जिसमें द उसोज़ (The Usos) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने टीम बनाकर ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman), रिकोशे (Ricochet) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम का सामना किया।इस 6-मैन टैग टीम मैच का अंत तब हुआ जब फीमेल रेफरी जेसिका कार ने ज़ेन को स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के अंदाज में स्टनर लगाया और अगले ही पल ओवेंस ने भी स्टनर लगा दिया। ये मूव्स बेबीफेस टीम की जीत सुनिश्चित करने के लिए काफी थे।⏳alexis⌛️@SunFaacjessika carr was so real for that omg??(vc: somedumbpunk on ig)jessika carr was so real for that omg??(vc: somedumbpunk on ig) https://t.co/aqlHEr0KI4Brittany Snyder@bee_snyderBut the funniest part of the night was seeing the ref hit @SamiZayn with a stunner. @WWE @WWENetwork #WWEGreensboro #WWELive #WWEHolidayTour #WWE81But the funniest part of the night was seeing the ref hit @SamiZayn with a stunner. 😂💀 @WWE @WWENetwork #WWEGreensboro #WWELive #WWEHolidayTour #WWE https://t.co/kha9HlNulGWWE के सबसे आइकॉनिक फिनिशिंग मूव्स में से एक है स्टनरWWE हॉल ऑफ फेमर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने 1990 के दशक में स्टनर को फेम दिलाया था और आगे चलकर उन्होंने इस मूव की मदद से कई ऐतिहासिक मैच जीते। उन्होंने विंस मैकमैहन, द रॉक, शॉन माइकल्स और ब्रॉक लैसनर समेत कई महान रेसलर्स को स्टनर का शिकार बनाया हुआ है।fye clips@fyeclipSTONE COLD STEVE AUSTIN HITS SANTA WITH A STUNNER (1997)488113STONE COLD STEVE AUSTIN HITS SANTA WITH A STUNNER (1997) https://t.co/XyQE2WiGLaएक बार ऑस्टिन ने स्टनर की शुरुआत के बारे में बताते हुए कहा था कि ये सब तब शुरू हुआ जब माइकल हायेस ने उनसे कहा कि वो उन्हें कुछ दिखाना चाहते हैं:"मेरे जाते ही उन्होंने कहा कि उनके पास एक ऐसा फिनिशिंग मूव है, जो मेरे तत्कालीन फिनिशर से बेहतर था। मैं मिलियन डॉलर ड्रीम को अपने फिनिशर का इस्तेमाल कर रहा था, जो टेड डी बियासी का मूव था। मैंने इसका उपयोग WWE में आने के बाद करना शुरू किया और उस समय टेड मेरे मैनेजर हुआ करते थे। वो अच्छा फिनिशर था और मुझे फायदा भी पहुंचा रहा था, लेकिन मुझे अपनी पर्सनालिटी के मुताबिक कुछ अलग चाहिए था।"अब केविन ओवेंस भी काफी समय से इस मूव का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको याद दिला दें कि WrestleMania 38 में ओवेंस का सामना स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन से हुआ था, जिसमें उन्हें टेक्सास रैटलस्नेक द्वारा लगे स्टनर के बाद हार झेलनी पड़ी थी। दूसरी ओर फीमेल ऑफिशियल द्वारा लगे स्टनर से सैमी ज़ेन भी खुश नहीं होंगे और संभव है कि वो जल्द ही सोशल मीडिया पर इसके प्रति गुस्सा जाहिर कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।