WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने इस बार बड़ा बयान दिया है। साशा बैंक्स ने कहा कि वो द रॉक (The Rock) और जॉन सीना (John Cena) की तरह सफलता पाना चाहती हैं और उनके लेवल तक पहुंचना चाहती हैं। WWE में अभी तक साशा बैंक्स का करियर शानदार रहा। WWE के बाहर भी उन्होंने बहुत सफलता अभी तक हासिल की। The Athletic को दिए गए इंटरव्यू में इस बार साशा बैंक्स ने बड़ी प्रतिक्रिया दी।WWE सुपरस्टार साशा बैंक्स ने द रॉक और जॉन सीना को लेकर दी अपनी प्रतिक्रियाआप सभी को पता है कि द रॉक और जॉन सीना का WWE में कितना बड़ा नाम रहा। हॉलीवुड के भी ये दोनों अब बहुत बड़े सुपरस्टार बन चुके हैं। कई सुपरस्टार्स के ये इस समय आइडल के रूप में काम कर रहे हैं। हर कोई इन दोनों दिग्गजों की तरह सफलता पाना चाहता हैं। साशा बैंक्स ने भी कुछ ऐसा ही कहा। उन्होंने द रॉक और जॉन सीना की तारीफ करते हुए अपनी खास प्रतिक्रिया दी।मैं भी अलग तरह का काम कर सकती हूं। अलग रास्ते में चलकर मुझे भी सफलता मिल सकती है। मैं द रॉक को देखती हूं, जॉन सीना इसके बाद आते हैं। अगर कोई विमेन इन दोनों के लेवल तक पहुंचे तो कितना खास रहेगा। साशा बैंक्स यहां जरूर पहुंच सकती हैं। मैं पोस्टर का फेस बनना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि मुझे देखने को लिए लोग टिकट खरीदें।साशा बैंक्स वैसे ये बात पहले भी कई बार कह चुकी हैं। द रॉक ने हमेशा विमेंस डिवीजन की तारीफ की। द रॉक कई बार साशा बैंक्स के काम की तारीफ भी कर चुके हैं। WrestleMania 38 में साशा बैंक्स का बडा़ मैच होगा। नेओमी के साथ मिलकर वो विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच का हिस्सा रहेंगी। इस बार नेओमी और साशा बैंक्स जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं। दोनों ने अभी तक टैग टीम के रूप में अच्छा काम किया। WWE इन दोनों के ऊपर भरोसा जता सकता है। अब देखना होगा कि साशा बैंक्स और नओमी को WrestleMania 38 में सफलता मिलेगी या नहीं।Chris Vannini@ChrisVanniniFrom WWE to Star Wars to the College Football Playoff, you’ve seen Sasha Banks everywhere. She could be the next Rock and take over the entertainment world. It’s time to get to know her. "I want my face on the posters.”Read: theathletic.com/3210753/2022/0… #WrestleMania7:08 AM · Mar 29, 20221233285From WWE to Star Wars to the College Football Playoff, you’ve seen Sasha Banks everywhere. She could be the next Rock and take over the entertainment world. It’s time to get to know her. "I want my face on the posters.”Read: theathletic.com/3210753/2022/0… #WrestleMania https://t.co/CQubyEtB3h