फेमस WWE Superstar ने Triple H को दिया बहुत बड़ा झटका, कंपनी को अलविदा कहते हुए फैंस को चौंकाया

triple h sarray
फेमस सुपरस्टार ने WWE छोड़कर सबको चौंकाया

WWE: WWE में पिछले कुछ महीनों में कई बड़े सुपरस्टार्स को वापस लाया गया है और ऐसे रेसलर्स की संख्या बहुत कम है, जिन्हें रिलीज़ किया गया हो। अब सैरी (Sarray) वो सुपरस्टार हैं, जो इन दिनों कंपनी छोड़ने की खबरों को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। उनके किरदार में हाल ही में बदलाव किया गया था, जहां उन्हें स्कूल गर्ल यूनिफॉर्म में देखा जाता था।

Ad
Ad

Tokyo Sports ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए कहा है कि सैरी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंपनी छोड़ने का ऐलान करने वाली थीं, लेकिन ये खबर उससे पहले ही लीक हो गई थी इसलिए उन्हें कुछ कहने का मौका ही नहीं मिला। उन्होंने NXT में काम करने के दौरान टिफनी स्ट्रेटन को पुश दिलाने में काफी मदद की थी और परफॉर्मेंस सेंटर में भी उनके काम की काफी तारीफ की जाती थी।

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार उनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2022 की शुरुआत में ही खत्म हो चला था, लेकिन जब उनके कई दोस्तों को रिलीज़ किया गया तब उन्हें भी कोई पुश मिलना बंद हो गया था। ये भी कहा जा रहा है कि सैरी ने कंपनी छोड़ने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि पिछले साल विलियम रीगल को रिलीज़ कर दिया गया था। इतनी प्रतिभाशाली रेसलर को खोने से एक समय पर NXT के हेड रहे ट्रिपल एच को भी काफी ठेस पहुंची होगी।

WWE में सैरी ने पिछले साल लड़ा था अपना आखिरी मैच

Ad

सैरी के कंपनी छोड़ने की खबर से पहले उन्हें कई महीनों तक इन-रिंग कम्पटीशन से दूर रहना पड़ा था। ये भी चौंकाने वाली बात है कि उन्होंने अपना आखिरी मैच अगस्त 2022 के एक NXT एपिसोड में लड़ा था, जहां उनका सामना तत्कालीन NXT विमेंस चैंपियन मैंडी रोज़ से हुआ था।

खैर WWE में नया किरदार मिलने के बाद भी उन्हें कोई स्टोरीलाइन तो नहीं मिल पाई, लेकिन अब कंपनी छोड़ने के बाद उनके पहले अपीयरेंस की तारीख जरूर सामने आ गई है। वो इसी साल 16 मई को टोक्यो में होने वाले Saree-ism नाम के इवेंट में परफॉर्म करती हुई नज़र आएंगी। अब ये तो समय ही बताएगा कि वो आने वाले समय में किसी प्रमोशन को जॉइन करती हैं या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications