समरस्लैम के लिए आज एक और बड़े मैच की घोषणा हो गई है। यूएस चैंपियनशिप के लिए यहां एजे स्टाइल्स का मुकाबला केविन ओवंस के साथ होगा। पिछले हफ्ते यूएस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रैट मैच हुआ था। और वहां पर एजे स्टाइल्स चैंपियन बने थे। लेकिन उसके बाद फिर केविन ओवंस को रीमैच मिला। आज स्मैकडाउन में ये मैच हुआ। लेकिन फिर केविन ओवंस हार गए। एजे चैंपियन बन गए। मैच काफी शानदार हुआ। मैच के अंत में रैफरी की आंख में लग गई। एजे ने केविन को रोल कर ये मैच जीता लेकिन केविन चिल्लाते रह गए की उनका शोल्डर अप था। "BUT MY SHOULDER WAS UP!!!" @FightOwensFight is beside himself as an injured referee gives @AJStylesOrg the win. #SDLive #USTitle pic.twitter.com/w6pNMzIkbN — WWE (@WWE) August 2, 2017 It was a controversial ending, but @AJStylesOrg is STILL your #USChampion! #AndStill#USTitle#SDLive@FightOwensFightpic.twitter.com/NaKVsX4kME — WWE (@WWE) August 2, 2017 इसके बाद केविन ओवंस गुस्से में आकर बैकस्टेज में चले गए। बैकस्टेज में उन्होंने डेनियल और शेन को ये बात बड़ी ही गुस्से में कही। इसके बाद शेन ने समरस्लैम में केविन ओवंस को रीमैच की बात कह दी। केविन ने रैफरी पर भी सवाल उठा दिए। इतने में शेन ने ये भी कह दिया की वो इस मैच में रैफरी रहेंगे। #SDLive GM @WWEDanielBryan has an idea for who should officiate @FightOwensFight vs. @AJStylesOrg for the #USTitle at #SummerSlam! pic.twitter.com/zYOhPNsssv Interesting...@FightOwensFight vs. @AJStylesOrg for the #USTitle at #SummerSlam with @ShaneMcMahon as the SPECIAL GUEST REFEREE! #SDLivepic.twitter.com/bRW2A9zHtg — WWE (@WWE) August 2, 2017 — WWE (@WWE) August 2, 2017 खैर बैटलग्राउंड के बाद से लगातार हर हफ्ते इस चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। एक बार एजे को रीमैच मिला तो एक बार केविन को। पिछले हफ्ते क्रिस जैरिको को भी रीमैच मिला। लेकिन अब समरस्लैम की बारी है। वहां पर केविन को रीमैच मिला है। इन दोनों का शानदार मुकाबला वहां पर होगा। 20 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। अब देखना होगा की वहां पर कौन इस चैंपियनशिप को अपने नाम करेगा।