बैटलग्राउंड के बाद हुआ पहला स्मैकडाउन लाइव सुपरस्टार क्रिस जैरिको के फैंस के लिए खुशखबरी लाया है । क्योंकि स्मैकडाउन लाइव में आज क्रिस जैरिको ने वापसी कर ली है। लगातार कई महीनों से उऩकी वापसी की बातें चल रही है। वैसे जैरिको ने फैंस को सरप्राइज दिया है। क्योंकि किसी को नहीं ंपता था की वो वापसी करने वाले है। क्रिस जैरिको ने आते ही केविन ओवंस से अपना रीमैच मांगा। और केविन ओवंस से बदला लेने की बात भी कही। इसके बाद शेन मैकमैहन ने आकर उन्हें रीमैच भी दिया।
इससे पहले क्रिस जैरिको ने साल 2016 में वापसी की थी। रॉयल रंबल में उन्होंने शानदार एंट्री की थी। 2 मई 2017 तक वो कंपनी के साथ ही थे। इस बीच उऩ्हें केविन ओवंस के हाथों यूएस चैंपियनशिप का टाइटल भी गंवाना पड़ा था। इसी के बाद से WWE से बाहर हो गए थे। आकर उन्होंने फिर रीमैच मांगा।
हालांकि आज हुए रीमैच में क्रिस जैरिको चैंपियन नहीं बन पाए। उनका मुकाबला केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स के साथ था। एजे स्टाइल्स ने इस मैच को जीतकर यूएस चैंपियनशिप अपने नाम कर ली।