16 जनवरी से WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज की शुरूआत हो गई है। इसका पहला मैच फिन बैलर, साशा बैंक्स VS नाकामुरा, नटालिया के बीच हुआ। यूनाइटेड स्टेट्स के लोगों ने इस फेसबुक पर लाइव देखा। प्रोग्राम की शुरूआत साशा बैंक्स और फिन बैलर के रिंग में दिखने से हुई। इसके बाद नटालिया और फिर नाकामुरा की एंट्री हुई। साशा और नटालिया ने मैच की शुरूआत की। इसके बाद ये मैच काफी शानदार और अच्छा चला। इस मैच में साशा बैंक्स और फिन बैलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस दौरान इन दोनों ने काफी मजाकिया अंदाज भी पेश किया और एक दूसरे से हाथ मिलाया। इसी तर्ज पर अगले हफ्ते बिग ई, कार्मेला का मुकाबला मिज, असुका के साथ होगा।
Edited by Staff Editor