16 जनवरी से WWE मिक्स्ड मैच चैलेंज की शुरूआत हो गई है। इसका पहला मैच फिन बैलर, साशा बैंक्स VS नाकामुरा, नटालिया के बीच हुआ। यूनाइटेड स्टेट्स के लोगों ने इस फेसबुक पर लाइव देखा। प्रोग्राम की शुरूआत साशा बैंक्स और फिन बैलर के रिंग में दिखने से हुई। इसके बाद नटालिया और फिर नाकामुरा की एंट्री हुई। साशा और नटालिया ने मैच की शुरूआत की। इसके बाद ये मैच काफी शानदार और अच्छा चला। इस मैच में साशा बैंक्स और फिन बैलर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस दौरान इन दोनों ने काफी मजाकिया अंदाज भी पेश किया और एक दूसरे से हाथ मिलाया। इसी तर्ज पर अगले हफ्ते बिग ई, कार्मेला का मुकाबला मिज, असुका के साथ होगा। Yep, @WWE Mixed Match Challenge delivers dream match-ups like THIS!#WWEMMC @FinnBalor @ShinsukeN pic.twitter.com/xKtv1eILcH — WWE (@WWE) January 17, 2018 Alright nothing is going to beat @SashaBanksWWE teaching @FinnBalor how to push ‘em all out the way. #MixedMatchChallenge #MMC pic.twitter.com/W1wsCEOdAH — Justin Enriquez (@justinenriquez_) January 17, 2018 इस टूर्नामेंट की शुरूआत भी अच्छी हुई। फैंस ने इसे काफी पसंद किया। व्यूवरशिप इसकी काफी पॉजिटिव रही। फिलहाल यूनाइटेड स्टेट्स के अलावा ये कहीं और लाइव नहीं आएगा। फेसबुक पर ही इसे आप देख पाएंगे। पहले मैच की व्यूवरशिप 592,000 रही। जो कि अच्छी खासी रही। स्मैकडाउऩ लाइव के बाद 20 मिनट के लिए फेसबुक लाइव में इसे प्रसारित किया जाएगा। The official #MMC bracket pic.twitter.com/qoSL0s0pDE — New Year’s Dust? (@EvrydayNghtmare) January 11, 2018 THE TIME HAS FINALLY ARRIVED!@FinnBalor is on his way to the ring as @WWE Mixed Match Challenge starts RIGHT NOW... LIVE on @Facebook Watch: https://t.co/EPx4Mg9Csf #WWEMMC pic.twitter.com/eQz5ViFKs4 — WWE (@WWE) January 17, 2018 lol, Shinsuke#MMCpic.twitter.com/FwnVkFC5U6 — Colton Denning (@Dubsco) January 17, 2018 फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। और अभी इसकी बस शुरूआत है। इसमें कई मैच अभी आगे और होने हैं। WWE को उम्मीद है कि इसमें उन्हें जबरदस्त सफलता मिलेगी।