मिक्स्ड मैच चैलेंज के दूसरे राउंड में हुए पहले मैच में इस हफ्ते फिन बैलर और साशा बैंक्स ने द मिज और असुका का सामना किया। साशा और फिन सबसे पहले रिंग में आए और बैंक्स ने असुका की स्ट्रीक को खत्म करने की बात कही। इसके अलावा बैलर ने आईसी चैंपियन द मिज को हराने का दावा किया। इसके बाद रिंग में एंट्री हुई द मिज और असुका की। बैलर और मिज ने मैच की शुरूआत की, बैलर ने शुरूआत से ही मिज को पिन करने की कोशिश की लेकिन वो नाकाम रहे। इस बीच असुका काफी परेशान नजर आ रही थीं। मिज ने वापसी करते हुए बैलर के ऊपर दबाव बनाया और उनके ऊपर अपने मूव्स की बरसात की। साशा बैंक्स और असुका टैग करके अंदर आए और एक दूसरे ऊपर अपना गुस्सा निकालने लगीं। एक वक्त ऐसा भी आया था, जब साशा बुरी तरह से असुका को मार रही थीं और मिज को चिढ़ा भी रही थीं। मैच के दौरान बैंक्स ने एक पिन को ब्रेक करने के लिए मिज को हटा दिया था, लेकिन इसके बाद मिज रेफरी से कहने लगे कि नियम के मुताबिक साशा उनके ऊपर हाथ नहीं लगा सकतीं। इसके बाद साशा ने असुको को बैंक्स स्टेटमेंट और बैलर ने मिज को क्रॉस फेस में फंसा लिया था। हालांकि बैलर ने मिज को सबमिशन मूव में जकड़ा हुआ था, लेकिन बैंक्स और असुका के कारण उनका ध्यान भटक गया और मिज ने इसका फायदा उठाते उन्हें पिन किया। इसी के साथ 12 मिनट तक चले इस मुकाबले को मिज और असुका ने अपने नाम किया। असुका की स्ट्रीक भी कायम रहीं और मिज ने रॉ में मिली हार का बदला भी ले लिया।
अगले हफ्ते अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और एलेक्सा ब्लिस का सामना होगा जिमी उसो और नेओमी के खिलाफ।