जुलाई में मैडिसन स्कवायर गार्डन में होने वाले इवेंट को शानदार बनाने के लिए WWE ने पूरी तरह कमर कस ली है। शो के लिए काफी सारे बड़े सुपरस्टार्स को एडवर्टाइज़ किया गया है। सबसे बड़ी खबरी सामने आई है कि शिंस्के नाकामुरा और फिन बैलर मैडिसन स्कवायर गार्डन में अपना डैब्यू करेंगे। पहले ये सिर्फ रॉ ब्रैंड का ही शो होना था, लेकिन नाकामुरा और दूसरे स्मैकडाउन के स्टार्स को शो में डाला गया है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की दिलचस्पी बनाई जा सके। लाइव इवेंट्स अब भी WWE के बिजनेस मॉडल का काफी बड़ा हिस्सा हैं। कई बार टिकटों की कम बिक्री से इस बात का पता चल जाता है कि कौन सा सुपरस्टार कितना पॉपुलर है और कौन सी स्टोरी फैंस को अच्छी लग रही है। मैडिसन स्कवायर गार्डन WWE के लिए काफी खास एरीना रहा है। WWE हमेशा ही यहां इवेंट्स का आयोजन कराती है। मैडिसन स्कवायर गार्डन में फाइट करना बहुत सारे रैसलरों का सपना होता है। 7 जुलाई को होने वाले शो के लिए शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स और केविन ओवंस जैसे स्मैकडाउन के स्टार्स को एडवर्टाइज़ किया गया है, ताकि फैंस की दिलचस्पी बढ़ाई जा सके। नाकामुरा का सामना डॉल्फ जिगलर के साथ होगा। वहीं एजे और केविन ओवंस यूएस चैंपियनशिप के लिए अपनी दुश्मनी को जारी रखेंगे। फिन बैलर भी MSG पर डैब्यू करते हुए बुलेट क्लब के पूर्व साथी कार्ल एंडरसन के खिलाफ मैच लडे़ंगे। रोमन रेंस और ब्रे वायट के बीच मेन इवेंट मैच होगा। इसके अलावा WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप, क्रूजरवेट चैंपियनशिप, रॉ टैग टीम चैंपियनशिप भी शो के दौरान डिफेंड की जाएगी। रॉ के सबसे बड़े आकर्षण ब्रॉक लैसनर इस शो का हिस्सा नहीं होंगे। ब्रॉक लैसनर को 9 जुलाई को WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर में मैच लड़ना है। उनके खिलाफ लड़ने वाले प्रतिद्वंदी के नाम का एलान एक्सट्रीम रूल्स में हो जाएगा।