Finn Balor: WWE इतिहास के पहले यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर (Finn Balor) की फीजिक देखकर इस बार आप चौंक जाएंगे। मौजूदा यूएस चैंपियन ऑस्टिन थ्योरी (Austin Theory) के साथ उनकी एक खास तस्वीर सामने आई है। दोनों साथ में ट्रेनिंग करते हुए नज़र आए।
सोशल मीडिया पर ऑस्टिन थ्योरी ने बैलर और अपनी एक खास तस्वीर पोस्ट की। बैलर का बॉडी लुक देखकर आप हैरान हो जाएंगे। थ्योरी ने कैप्शन में इस दौरान 'Bad Guys' भी लिखा।
इस तस्वीर को देखकर लग रहा है कि बैलर इस समय अपनी बॉडी पर बहुत काम कर रहे हैं। बहुत लंबे समय बाद उनकी इस तरह की खास तस्वीर सामने आई है। बैलर और ऑस्टिन इस समय कंपनी में अच्छा काम कर रहे हैं।
Survivor Series WarGames में पिछले साल ऑस्टिन थ्योरी ने बॉबी लैश्ले और सैथ रॉलिंस को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से उनका टाइटल रन अभी तक शानदार रहा। इस हफ्ते Raw में भी उन्होंने ऐज को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। इस मैच में फिन बैलर ने दखलअंदाजी कर दी थी। इसका फायदा थ्योरी ने उठाया और ऐज को हरा दिया।
WWE सुपरस्टार फिन बैलर की वजह से ऐज को मिली हार
ऐज और जजमेंट डे की राइवलरी भी शानदार चल रही है। खासतौर पर बैलर और ऐज की फ्यूड में फैंस को मजा आ रहा है। हाल ही में Elimination Chamber इवेंट में ऐज और बेथ फीनिक्स ने रिया रिप्ली और फिन बैलर को हराया था। बैलर और ऐज की राइवलरी अभी खत्म नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि WrestleMania 39 में इन दोनों के बीच Hell in a Cell मैच होगा।
बैलर को देखकर अब ऐज भी गुस्से में आ गए होंगे। इस हफ्ते बैलर की वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। ऐज इसका बदला उनसे जरूर लेंगे। इस राइवलरी में अब फैंस को मजा आएगा। WWE ने भी दोनों के लिए कुछ खास प्लान जरूर तैयार किया होगा। अब देखना होगा कि अगले हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।