रोड टू रैसलमेनिया के लिए अब कुछ समय बाकी है वहीं कुछ सुपरस्टार्स इससे पहले वापसी के लिए तैयार हो रहे है,WWE.com के मुताकिब फिन बैलर और ट्रिपल एच लाइव इवेंट के जरिए रिंग में वापसी करने वाले है। रॉ का लाइव इवेंट शुक्रवार को न्यू यॉर्क में होने वाला है , जबकि शनिवार का लाइव इवेंट कनाडा में होगा जिसके लिए ट्रिपल एच और फिन बैलर को एडवर्टाइज किया जा रहा है। हालंकि इनके लिए विरोधी कौन होंगे ये अभी तक एलान नहीं किया गया है। कयास लगाया जा रहा है कि समोआ जो, ट्रिपल एच और केविन ओवंस की टीम का मैच फिन बैलर, क्रिस जैरिको और सैमी ज़ेन के खिलाफ होगा। ये मुकाबला 26 लाइव इवेंट न्यू यॉर्क में होगा। ट्रिपल एच ने रैसलमेनिया 32 के बाद से रैसलिंग नहीं की जब वर्ल्ड हैवीवेट के लिए उनका सामना रोमन रेंस से हुआ था। ट्रिपल एच को रोमन के खिलाफ अपना टाइटल गंवना पड़ा था। जबकि बैलर ने समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ा और जीता भी हालंकि चोट के कारण उन्हें अपना खिताब स्टेफनी और मिक फोली को वापस देना पड़ा। अब ट्रिपल एच और फिन बैलर दोनों ही लाइव इवेंट का हिस्सा होने वाले है। दोनों सुपरस्टार्स की जानकारी ऑफिशियली बेवसाइट पर की गई है। दोनों सुपरस्टार का रिंग में लौटने के मकस्द सिर्फ रैसलमेनिया से पहले खुद को फिट और तैयार करना है। वहीं उम्मीद है कि रैसलमेनिया में ट्रिपल एच का सामना सैथ रॉलिंस से होगा जबकि फिन का कोई फिउड नहीं है । ट्रिपल एच को लंबे वक्त से फैंस ने नहीं देखा है, जबकि फैंस इंतजार कर रहे है कि कब द गेम में लौटे और रॉलिंस के खिलाफ मैच लड़े। डिमोन किंग ने हाल ही में NXT में एंट्री की थी जब नाकामुरा और बॉबी रुड का मैच चल रहा था।
कंपनी जल्द से जल्द से दोनों सुपरस्टार्स को रिंग में वापसी करते हुए देखना चाहती है। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों की वापसी ग्रैंड स्टेज पर कैसे होती है या फिर अंतिम पलों में प्लान में कुछ बदलाव होते है।