WWE रॉयल रंबल 2019 में हिस्सा लेने वालों की सूची में फिन बैलर का नाम भी जुड़ चुका है। उन्होंने एक छोटे से वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया और उसमें अपने रॉयल रंबल मैच में भाग लेने की घोषणा की।BREAKING NEWS: @FinnBalor is entering the 2019 #RoyalRumble! pic.twitter.com/lA2yY45ZBv— WWE (@WWE) January 5, 2019पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के मैच के नम्बर 1 कंटेंडर बनने के लिए, पुरुषों के रॉयल रंबल में भाग लेने वाले 30 सुपरस्टार्स में से एक होंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साल वह 57 मिनट 38 सेकेंड तक रंबल मैच में टिके रहे, फिर भी यह नाकाफ़ी रहा। हालांकि वह पिछले साल की बात है, यह नया साल है और वह इस बार रंबल मैच जीत कर चैंपियन को चैलेंज करेंगे।WWE.com के अनुसार, बैलर इस साल के पुरुषों की रॉयल रंबल मैच में भाग लेने वाले छठें सुपरस्टार हैं। वह आर-ट्रुथ, ड्रू मैकइंटायर, कोफी किंग्सटन, बिग ई और ज़ेवियर वुड्स के बाद इस सूची में जुड़ गए हैं। इससे पहले ड्रू ने डॉल्फ ज़िगलर को बुरी तरह पीटने के बाद रॉयल रंबल मैच में एंट्री की घोषणा की थी। इसके बाद स्मैकडाउन में द न्यू डे ने भी रॉयल रंबल में भाग लेने का एलान किया।फिन बैलर समरस्लैम 2016 में सैथ रॉलिंस को हराकर टाइटल जीतकर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनें थे। दुर्भाग्य से उस मैच में कंधे की चोट के कारण उन्हें रॉ में अगली रात टाइटल छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। आज तक उनको अपना रीमैच नहीं मिला।आयरिश सुपरस्टार ने पिछले महीने टीएलसी में वन ऑन वन मैच में मैकइंटायर को हराकर अच्छा मोमेंटम प्राप्त किया है। उनकी नजरें इस मैच को हर हाल में जीतने और रैसलमेनिया में यूनिवर्सल टाइटल जीतने पर लगी हुई हैं।बताते चलें कि इस साल का रॉयल रंबल फीनिक्स, एरिजोना के चेज़ फील्ड में 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को होगा। Get WWE News in Hindi here