Finn Balor: WWE WrestleMania 39 में फिन बैलर (Finn Balor) और ऐज (Edge) के बीच Hell in a Cell मैच हुआ था। शो के सबसे अच्छे मैचों में से ये एक था। दोनों सुपरस्टार्स ने जबरदस्त मुकाबला फैंस को दिया। खैर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने अब बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि इस मुकाबले से पहले वो इंजरी से जूझ रहे थे। फिन बैलर ने रोड टू WrestleMania के दौरान की अपनी कहानी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उनका ये रास्ता बहुत ही कठिन रहा था। ऐज के खिलाफ मुकाबले से पहले वो इंजरी से सफर कर रहे थे। अपनी इंजरी को लेकर उन्होंने कहा,10 मार्च को हुए Smackdown के एपिसोड में मुझे ग्रेड दो काफ टियर का सामना करना पड़ा था। इसे सही होने में छह से आठ हफ्ते लगते हैं। Wrestlemania में तीन हफ्ते और दो दिन के साथ WWE के मेडिकल टीम ने मेरा रीहैब शुरू किया। मुझे बहुत कुछ बोला गया था। एक प्लान के तहत सावधान रहते हुए काम किया। सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं। View this post on Instagram Instagram PostWWE द्वारा फिन बैलर को जल्द मिलेगा बड़ा पुशWrestleMania 39 में भी मैच के दौरान फिन बैलर को इंजरी आ गई थी। उनके सिर पर जबरदस्त कट लग गया था। ब्लड भी निकला था और मैच के दौरान ही उन्हें मेडिकल सुविधा प्रदान की गई थी। हाल ही में बैलर ने बताया कि उन्हें 14 टांके लगे हैं। दरअसल ऐज ने उनके मुंह पर लैडर मार दी थी। ऐज का ये कदम गलत तरह से पड़ गया था। इस वजह से बैलर के सिर पर खतरनाक चोट लग गई थी। सोचिए इंजरी के बावजूद बैलर ने ऐज के खिलाफ धमाकेदार मैच दिया था। हालांकि बैलर को हार का सामना करना पड़ा था। फैंस ने उन्हें शानदार अंदाज में चीयर किया। फिन इस समय अच्छा काम कर रहे हैं। फ्यूचर में उन्हें तगड़ा पुश कंपनी द्वारा दिया जा सकता है। इस बार वो ऐज के खिलाफ मैच में अपने डीमन किंग अवतार में नज़र आए थे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।