एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी के शुरू होने में ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है, लेकिन ट्रेडिशनल चैंबर मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स इस बड़े मैच से पहले अपने विरोधियों पर निशाना साधने से पीछे नहीं हट रहे हैं। पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर ने भी ट्वीट कर न सिर्फ एलिमिनेशन चैंबर मैच को लेकर अपने इरादे साफ किए, बल्कि उन्होंने मौजूदा चैंपियन ब्रॉक लैसनर के ऊपर भी निशाना साध डाला। फिन बैलर ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं इतनी दूर सिर्फ, रुकने के लिए नहीं आया। मैं इस समय एक मिशन पर हूं और मेरा लक्ष्य इस समय पहले चैंबर मैच को जीतना, उसके बाद रैसलमेनिया 34 में ब्रॉक लैसनर को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल चैंपियन बनने पर है।"
I didn’t come this far, To only come this far! Man on a mission #WWEChamber ➡️#Wrestlemania ➡️ @BrockLesnar ➡️TwoTimeUniversalChampChamp@Dubroush pic.twitter.com/Hck3kryArq
— Finn Bálor forEVERyone (@FinnBalor) February 23, 2018
इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बैलर इस मौके के लिए कितने उत्साहित हैं और वो किसी भी हालत में इस चांस को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहते। हालांकि रैसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए फिन बैलर को पहले एलिमिनेशन चैंबर मैच को अपने नाम करने होगा। बैलर के लिए यह चुनौती इतनी भी आसान नहीं होने वाली, क्योंकि उनके सामने रोमन रेंस, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जॉन सीना, द मिज, सैथ रॉलिंस और इलायस होने वाले हैं। वैसे तो इस मैच को जीतने के लिए रेंस सबसे बड़े फेवरेट के तौर पर नजर आ रहे हैं, लेकिन स्ट्रोमैन ने भी अपनी ताकत से दिखाया है कि वो भी इस मैच को जीत सकते हैं। आपको बता दें कि फिन बैलर यूनिवर्सल चैंपियन बनने वाले पहले सुपरस्टार थे, लेकिन उन्हें अगले ही दिन चोट के कारण अपने टाइटल को ड्रॉप करना पड़ा। इस बार बैलर निश्चित ही रैसलमेनिया के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।