Wrestling Observer Radio के लेटेस्ट एपिसोड में जाने-माने रैसलिंग जानकार रैसलिंग जानकार डेव मैल्टज़र का मानना है कि ब्रॉक लैसनर जुलाई और अगस्त में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड करेंगे। उनके टाइटल डिफेंड के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और फिन बैलर दो संभावित प्रतिद्वंदी हो सकते हैं। फिन बैलर पहले WWE यूनिवर्सल चैंपियन थे, जिन्होंने पिछले साल समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। पेबैक के किकऑफ शो के दौरान बैलर ने 'मिज़ टीवी' पर कहा था कि वो अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप पाकर रहेंगे फिर चाहे उन्हें किसी के भी साथ लड़ना पड़े। आपको बता दें कि फिन बैलर कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारे ही नहीं है। समरस्लैम में सैथ रॉलिंस के साथ लड़ते हुए उन्हें चोट लग गई थी, हालांकि उन्हें मैच जीता। अगले दिन रॉ में उन्हें चोट की वजह से टाइटल गंवाना पड़ा, बैलर सिर्फ 1 दिन के लिए ही चैंपियन रह पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन रैसलमेनिया 33 के बाद रॉ में ऩजर आए। उन्होंने ब्रॉक लैसनर के प्रोमो के दौरान दखल दी, जिससे भविष्य में दोनों स्टार्स के लड़ने की संभावना नजर आ रही है। रैसलमेनिया 33 में गोल्डबर्ग को हराकर चैंपियन बनने वाले ब्रॉक लैसनर रॉ के नए पीपीवी 'ग्रेट बॉल्स ऑफ फायर' में अपना खिताब डिफेंड करेंगे। हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के बीच एंबुलेंस मैच की संभावना जताई जा रही है। इस मैच को जीतना वाले का सामना ब्रॉक लैसनर के साथ हो सकता है। रैसलमेनिया के बाद की रॉ से वापसी करने वाले फिन बैलर के लिए पिछला 1 महीना कुछ खास नहीं रहा है। आज हुई रॉ के दौरान ब्रे ने दखल देकर उनसे इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटैंडर बनने का मौका छीना है। इससे साफ हो गया है भविष्य में दोनों स्टार्स के बीच फाइट देखने को मिलेगी। एक तरह से देखा जाए तो कभी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ना गंवाने वाले फिन बैलर टाइटल मैच के हकदार हैं और ब्रॉन स्ट्रोमैन भी चैंपियनशिप के दावेदार माने जा रहे हैं।