फिन बैलर ने हाल ही में ESPN को दिए इंटरव्यू में रॉयल रम्बल में वापसी समेत कई सारी बातों के बारे में चर्चा की। फिन बैलर ने दुनिया भर के रैसलिंग प्रोमोशन में काम किया है, लेकिन वो कभी भी रॉयल रम्बल का हिस्सा नहीं बने हैं। WWE मेन रोस्टर में आने से पहले फिन बैलर NXT में सबसे लंबे समय तक चैंपियन बने रहने वाले रैसलर थे। WWE ड्राफ्ट के दौरान फिन बैलर को रॉ में ड्राफ्ट किया गया था। फिन बैलर ने आकर सबसे पहले रोमन रेंस को हराया और समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को चैलेंज किया। उन्होंने समरस्लैम में सैथ रॉलिंस को हराया और न्यू एरा की शुरुआत की। सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच के दौरान फिन बैलर चोटिल हो गए और अगले ही दिन रॉ में उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी और उनकी सर्जरी हुई। इंटरव्यू के दौरान रॉयल रम्बल में वापसी को लेकर फिन बैलर ने कहा, "मैं जानता है कि इसको लेकर काफी बातें की जाएंगी। वो अपने कंधे की चोट को लेकर कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता और वो भी सिर्फ 1-2 हफ्ते पहले जल्द वापसी करने को लेकर"। फिन बैलर ने कहा कि उनके एजेंडे में रैसलमेनिया में वापसी करना मेन है। फिन बैलर की इस बात के उनके फैंस काफी नाराज़ हो जाएंगे। रॉयल रम्बल में सबसे ज्यादा सरप्राइज एंट्री देखने को मिलती है। इसके पहले भी ऐज ने 2010 और जॉन सीना ने 2008 में अपनी वापसी की तारीख से पहले रॉयल रम्बल में वापसी की और जीत हासिल की। ये दोनों स्टार्स चोट से जूझ रहे थे। फिन बैलर की स्टेटमेंट के बाद लग रहा है कि रॉयल रम्बल में वापसी करने के दरवाजे बंद हो गए हैं, लेकिन फैंस उम्मीद में होंगे कि वो जल्द वापसी करें। फिन बैलर द्वारा टाइटल छोड़ने की वीडियो आप यहां देख सकते हैं: