फिन बैलर ने ट्विटर पर कर्ट हॉकिंस को एक अजीब कीर्तिमान बनाने के लिए बधाई दी है, दरअसल कर्ट हॉकिंस ने 100 मैच हारने की स्ट्रीक बनाई है जिसको शायद कोई भी सुपरस्टार तोड़ना पसंद करेगा। Congratulations to @TheCurtHawkins on his 100 match loosing streak pic.twitter.com/0uhpGeLE3s — Finn Bálor (@FinnBalor) July 29, 2017 कर्ट हॉकिंस का असली नाम ब्रायन मयर्स है, इन्होंने WWE को फिर से 2016 में ज्वाइन किया। इससे पहले वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा थे। इनका डेब्यू अक्टूबर में नो मार्सी पे-पर-व्यू में हुआ लेकिन किसी रैसरल के तौर पर नहीं। फिर कर्ट कुछ मैचों के लिए खुद को सही तरीके से तलाशते रहे थे। वहीं नवंबर के पहले एपिसोड में कर्ट हॉकिंस का पहला मैच डॉल्फ जिगलर के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए हुआ लेकिन सांत सेकेंड में हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद 99 मैचों में कर्ट हॉकिंस को हार ही मिली। कर्ट हॉकिंस इस वक्त कार्ड में सबसे नीचे के सुपरस्टार है। हालांकि कर्ट का रिकॉर्ड किसी से कम नहीं है और कोई भी इस स्ट्रीक को तोड़ना नहीं पसंद करेगा। वहीं कर्ट हॉकिंस ने भी फिन के मजाकिया ट्वीट का बड़े आराम से जवाब दिया। ? — Brian Myers (@TheCurtHawkins) July 29, 2017 जैसा की सभी जानते है कि मिड कार्ड रैसलर जिंदर महल को किस तरह से WWE ने पुश देकर चैंपियन बना दिया और टॉप कार्ड में जगह दी है वैसा ही कुछ कर्ट हॉकिंस के साथ भी हो सकता है, क्योंकि ये WWE है जहां कभी भी कुछ भी हो सकता है। या फिर ,साल 2017 के अंत तक हार की संख्या 100 की जगह 200 हो सकती है।